Advertisement

Election: एमपी में 11 दिसंबर को तय होगा सीएम का चेहरा

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के मंथन लगातार जारी है। अब जल्द ही सीएम पद को लेकर सस्पेंस खत्म हो सकता है क्योंकि भाजपा विधायक दल की बैठक की तारीख और समय तय हो चुका है। मध्य प्रदेश में सोमवार यानी 11 दिसंबर को विधायक दल की बैठक […]

Advertisement
सीएम मनोहर लाल खट्टर
  • December 9, 2023 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के मंथन लगातार जारी है। अब जल्द ही सीएम पद को लेकर सस्पेंस खत्म हो सकता है क्योंकि भाजपा विधायक दल की बैठक की तारीख और समय तय हो चुका है। मध्य प्रदेश में सोमवार यानी 11 दिसंबर को विधायक दल की बैठक का आयोजन किया गया है। सभी विधायकों को इस बारे में आधिकारिक रूप से सूचना दे दी गई है। भाजपा विधायक दल की बैठक की अध्यता केंद्रीय नेतृत्व द्वारा चुने गए पर्यवेक्षकों के द्वारा किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा इस पर विचार किया जाएगा।

तीन पर्यवेक्षक चुने गए

बता दें कि, मध्य प्रदेश में केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा 8 दिसंबर को पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा को पर्यवेक्षक के तौर पर भोपाल भेजा गया है। बता दें कि एमपी में मतदान 17 नवंबर को संपन्न हो चुका था और परिणाम 3 दिसंबर को जारी हो गए थे। अब परिणाम आए हुए 6 दिन हो चुके है लेकिन अभी तक सीएम के चेहरे का ऐलान नहीं हुआ है।

सीएम शिवराज और वीडी संदेश देने में जुटे

सीएम शिवराज और वीडी शर्मा विधायक दल की बैठक होने से पहले एक्टिव हो गए हैं। सीएम शिवराज ने सोशल मीडिया पर लिखा कि राम- राम। वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने लिखा अपने देश में हर काम की शुरुआत भगवान राम के नाम से होती है। अब बयान सामने आने के बाद सियासी अटकले लगाने शुरु हो गए। बता दें कि इससे पहसे सीएम शिवराज लगातार जनता के बीच में जाते रहे हैं। उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें वो अपने परिवार के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाते देखे गए थे।

Advertisement