Advertisement

World Deepest Lab: चीन ने बनाई दुनिया की सबसे गहरी प्रयोगशाला, कर रहा ‘डार्क मैटर’ की तलाश

नई दिल्लीः चीन ने दुनिया की सबसे गहरी प्रयोगशाला(World Deepest Lab) बनाई है जिसकी गहराई 2400 मीटर है यानी धरती से करीब 2.5 किलोमीटर नीचे। बता दें कि चीन दावा कर रहा है कि धरती की गहराई में वह ‘डार्क मैटर’ की तलाश में गया है। चीन ने इस प्रयोगशाला में काम करना भी शुरू […]

Advertisement
World Deepest Lab: चीन ने बनाई दुनिया की सबसे गहरी प्रयोगशाला, कर रहा ‘डार्क मैटर’ की तलाश
  • December 8, 2023 6:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः चीन ने दुनिया की सबसे गहरी प्रयोगशाला(World Deepest Lab) बनाई है जिसकी गहराई 2400 मीटर है यानी धरती से करीब 2.5 किलोमीटर नीचे। बता दें कि चीन दावा कर रहा है कि धरती की गहराई में वह ‘डार्क मैटर’ की तलाश में गया है। चीन ने इस प्रयोगशाला में काम करना भी शुरू कर दिया है।

पूरी दुनिया बनी है डार्क मैटर से

ऐसा कहा जाता है कि पूरी दुनिया डार्क मैटर से बनी है। डार्क मैटर वैज्ञानिकों के लिए आज भी रहस्य बना हुआ है। वैज्ञानिक का कहना हैं कि डार्क मैटर और डार्क एनर्जी की वजह से ही पूरा यूनिवर्स एक क्रम में बंधा हुआ है। पिछले साल अमेरिका में डार्क मैटर की खोज के लिए लक्स जेप्लिन एलजेड नाम का एक प्रयोग किया गया था।

चीन की जारी है खोज

बता दें कि चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने गुरुवार को जानकारी दी है कि चीन धरती के नीचे जिस प्रयोगशाला में काम कर रहा है और उस प्रयोगशाला(World Deepest Lab) का नाम जिनपिंग लैब है और उसे बनाने में करीब तीन साल का समय भी लगा।

क्यों हो रही है धरती के नीचे खोज?

सिंघुआ के भौतिक विज्ञानी के अनुसार हम जितनी गहराई में जाएंगे हम उतनी ही कॉस्मिक किरणों को रोक सकेंगे। यही कारण है कि गहराई में बनी हुई लैब डार्क मैटर का पता लगाने के लिए एक अल्ट्रा क्लीन साइट मानी जाती है।

 

यह भी पढ़े: Kerala Doctor Suicide: केरल में आत्महत्या करने वाली डॉक्टर के भाई ने सुनाई दास्तां, यह लिखा था सुसाइड नोट में

Advertisement