लखनऊ. बिहार में महागठबंधन की सफलता के बाद सीएम अखिलेश यादव के यूपी में भी महागठबंधन कायम करने के कयासों को मायावती ने सिरे से खारिज कर दिया है. बसपा सुप्रीमो मायावती की ओर से बयान आया है कि वह इस प्रकार के किसी भी गठबंधन के बारे में नहीं सोच रही हैं और उन्हें यूपी में अपनी जीत का पूरा भरोसा है. अखिलेश ने रविवार को कहा है था कि बिहार की तरह प्रदेश में भी महागठबंधन हो सकता है.
बता दें कि यूपी में 2017 के शुरू में विधानसभा चुनाव होने हैं. सीएम अखिलेश ने इस गठजोड़ के बारे में विस्तार से कुछ नहीं कहा. हालांकि, कैबिनेट मंत्री और अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव ने गठबंधन से इनकार किया है. उन्होंने कहा ‘यूपी में सपा अकेले चुनाव लड़ने में काबिल है. अगर ऐसे फैसले होते भी हैं तो इसका निर्णय पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा.’ बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी इस तरही के किसी महागठबंधन से साफ़ इनकार कर दिया है.