Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi: पंजाब के पूर्व MLA के घर फायरिंग करने वाले शूटर्स गिरफ्तार, गोल्डी-लॉरेंस गैंग से है संबंध

Delhi: पंजाब के पूर्व MLA के घर फायरिंग करने वाले शूटर्स गिरफ्तार, गोल्डी-लॉरेंस गैंग से है संबंध

नई दिल्ली: गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तारी कर ली है। ये तीन दिसंबर को पंजाब के एक पूर्व विधायक के पंजाबी बाग स्थित घर पर हुई फायरिंग की घटना में शामिल थे। पंजाब के फरीदकोट के पूर्व विधायक और कारोबारी दीप मल्होत्रा के दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित घर […]

Advertisement
Delhi: पंजाब के पूर्व MLA के घर फायरिंग करने वाले शूटर्स गिरफ्तार, गोल्डी-लॉरेंस गैंग से है संबंध
  • December 8, 2023 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: गोल्डी बरार-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तारी कर ली है। ये तीन दिसंबर को पंजाब के एक पूर्व विधायक के पंजाबी बाग स्थित घर पर हुई फायरिंग की घटना में शामिल थे। पंजाब के फरीदकोट के पूर्व विधायक और कारोबारी दीप मल्होत्रा के दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित घर के बाहर रविवार शाम बदमाशों ने गोली चलाई थी। गोलीबारी में कोई हताहत नहीं दर्ज की गई थी।

पूर्व विधायक के घर हुई थी फायरिंग

खबरों के अनुसार, बीते रविवार शाम करीब 6.45 में पंजाबी बाग थाना प्रभारी को पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के घर के सामने गोलीबारी किए जाने की जानकारी मिली थी। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस टीम 57 नंबर रोड पंजाबी बाग पहुंची। पुलिस को छानबीन करने के दौरान मौके से छह खोखे बरामद हुए। इन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर छानबीन करवाई थी।

पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने जानकारी दी है कि शुरुआती पूछताछ में पता चला कि गोलीबारी करने वाले दो आरोपी पैदल ही आए थे और पूर्व विधायक के घर के सामने हवा में पांच छह राउंड गोलीबारी की और भाग निकले।

यह भी पढ़ें – http://Junior Mehmood Death: जूनियर महमूद ने 67 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, मौत की वजह बना कैंसर

Advertisement