Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Abhiram Daggubati Wedding: राणा दग्गुबाती के भाई ने की डेस्टिनेशन वेडिंग, सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर

Abhiram Daggubati Wedding: राणा दग्गुबाती के भाई ने की डेस्टिनेशन वेडिंग, सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर

नई दिल्लीः दक्षिण सिनेमा के फेमस फिल्ममेकर सुरेश दग्गुबाती(Abhiram Daggubati Wedding) के छोटे बेटे और इंडस्ट्री के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती के छोटे भाई अभिराम दग्गुबाती ने शादी कर ली है। अभिराम ने प्रत्यूषा के साथ 7 दिसंबर को शादी की है। जिसकी एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर सामने आई है और बहुत तेजी से […]

Advertisement
Abhiram Daggubati Wedding
  • December 7, 2023 7:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः दक्षिण सिनेमा के फेमस फिल्ममेकर सुरेश दग्गुबाती(Abhiram Daggubati Wedding) के छोटे बेटे और इंडस्ट्री के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती के छोटे भाई अभिराम दग्गुबाती ने शादी कर ली है। अभिराम ने प्रत्यूषा के साथ 7 दिसंबर को शादी की है। जिसकी एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर सामने आई है और बहुत तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें ये कपल शादी के जोड़े में नजर आ रहा है।

सामने आई कपल की पहली तस्वीर

दुल्हन ने इस फोटो(Abhiram Daggubati Wedding) में पिंक शेड की साड़ी पहनी हैं जिसका बॉर्डर गोल्डन रंग का है, साड़ी के साथ उन्होंने गोल्डन हैवी वर्क का ब्लाउज कैरी किया है। दुल्हन प्रत्युषा ने अपना ये लुक के साथ मैचिंग कलर कि ज्वेलरी और चूड़ियां पहनी है। वहीं अभिराम क्रीम शेड की शेरवानी पहने हुए है। इस फोटो में अभिराम और प्रत्युषा अपने पेरेंट्स के साथ पोज देते हुए दिख रहें हैं।

श्रीलंका में की वेडिंग

बता दें कि अभिराम दग्गुबाती ने प्रत्युषा के साथ श्रीलंका में डेस्टिनेशन वेडिंग की है। दोनों की शादी उनके परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई है।

नागा चैतन्य भी हुए शामिल

जानकारी के मुताबिक अभिराम और प्रत्युषा की इस डेस्टिनेशन वेडिंग में साउथ के पॉपुलर स्टार नागा चैतन्य भी शामिल हुए थे।

 

यह भी पढ़े: Disha Salian Suicide Case: एसआईटी करेगी दिशा सालियान मामले की जांच, बढ़ सकती है आदित्य ठाकरे की मुश्किलें

Advertisement