Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Pakistan news: कराची में मारा गया हाफिज सईद का करीबी अदनान, हथियारों से लैस लोगों ने गोलियों से भुना

Pakistan news: कराची में मारा गया हाफिज सईद का करीबी अदनान, हथियारों से लैस लोगों ने गोलियों से भुना

नई दिल्लीः भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी और मुबंई हमले के मास्टरमाइंज हाफिज सईद के लिए अब पाकिस्तान भी सुरक्षित नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि हाफिज के करीबी अदनान को हथियारों से लैस लोगों ने हत्या कर दी। पाकिस्तान के कराची में उसे गोलियों से भून दिया गया। बता दें कि अदनान ने 2015 में […]

Advertisement
Pakistan news: कराची में मारा गया हाफिज सईद का करीबी अदनान, हथियारों से लैस लोगों ने गोलियों से भुना
  • December 6, 2023 5:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी और मुबंई हमले के मास्टरमाइंज हाफिज सईद के लिए अब पाकिस्तान भी सुरक्षित नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि हाफिज के करीबी अदनान को हथियारों से लैस लोगों ने हत्या कर दी। पाकिस्तान के कराची में उसे गोलियों से भून दिया गया। बता दें कि अदनान ने 2015 में जम्मू कश्मीर के उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर हमले की साजिश रची थी। वहीं हमले के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान बीते पांच दिसंबर को उसकी मौत हो गई।

बंदूकधारियों ने किया हमला

खबरें कि माने तो अज्ञात बंदूकधारियों ने अदनान को 2 और 3 दिसंबर की रात को उसके घर के बाहर जान से मार डाला। उसके उपर एक के बाद एक चार गोलियां मारी गई। इसके बाद उसे कराची के एक अस्पताल में ले जाया गया  लेकिन इलाज के दौरान बीते मंगलवार यानी 5 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। कहा जा रहा है कि अदनान ने हाल ही में अपना ऑपरेशन बेस कराची को बनाया था।

जम्मू कश्मीर में हमले की रची थी साजिश

अदनान ने 2015 में उधमपुर में सीमा सुरक्षा बल के काफिले पर हमले की नापाक साजिश रची थी। हमले में दो जवानो की जान चली गई थी। इसके अलावा 13 जवान घायल हुए थे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने मामले में आरोप पत्र दायर किया था। इसके अलावा 2016 में जम्मू-कश्मीर के पंपोर इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल काफिले पर आतंकी हमले में की साजिश अदनान ने रचा था। वहीं हमले में आठ सीआरपीएफ जवानों की शहादत हो गई थी। इस दौरान 22 जख्मी भी हुए थे।

ये भी पढ़ेः- Delhi: जल बोर्ड के पिछले 15 सालों का होगा CAG ऑडिट, केजरीवाल – ‘भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं’ https://newsx-abaaasaffhgjfyee.a01.azurefd.net/itvnetworkdata/inkhabar/national/delhi-cag-audit-will-be-done-for-the-last-15-years-of-jal-board-kejriwal-corruption-will-not-be-tolerated

Advertisement