नई दिल्ली। काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने तेलगांना के लिए सीएम के नाम का ऐलान कर दिया है। तेलंगाना कांग्रेस के अध्य़क्ष रेवंत रेड्डी ही प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। वह कल (7 दिसंबर) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बीच सांसद और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रेवंत रेड्डी को […]
नई दिल्ली। काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने तेलगांना के लिए सीएम के नाम का ऐलान कर दिया है। तेलंगाना कांग्रेस के अध्य़क्ष रेवंत रेड्डी ही प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। वह कल (7 दिसंबर) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बीच सांसद और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रेवंत रेड्डी को सीएम चुने जाने पर बधाई दी है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि तेलंगाना के मनोनीत मुख्यमंत्री रेवंत को बधाई। उन्होंने आगे कहा कि रेवंत के नेतृत्व में, कांग्रेस सरकार तेलंगाना के लोगों के लिए अपनी सभी गारंटी को पूरी करेगी और बेहतर सरकार बनाएगी।
वहीं, कल शपथ ग्रहण से पहले बुधवार को रेवंत रेड्डी दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया। बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी भी समारोह में शामिल होने के लिए कल तेलंगाना जा सकती हैं। वहीं, तेलंगाना की मुख्य सचिव ए. शांति कुमारी ने गुरुवार (7 दिसंबर) को एलबी स्टेडियम में होने वाले रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए अधिकारियों को सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव ने मंगलवार (5 दिसंबर) को अधिकारियों के साथ बैठक कर सीएम एवं मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह के संबंध में की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा की। इस मीटिंग में पुलिस महानिदेशक रवि गुप्ता, हैदराबाद के पुलिस आयुक्त संदीप शांडलिया, शैलजा रामय्यर, राज्यपाल के सचिव सुरेंद्र मोहन, विशेष मुख्य सचिव सुनील शर्मा, प्रमुख सचिव एस ए एम रिज़वी, जीएडी सचिव शेषाद्री, सचिव आर एंड बी श्रीनिवास राजू, आई एंड पीआर आयुक्त अशोक रेड्डी, हैदराबाद कलेक्टर अनुदीप तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।