मुंबई: दुनिया भर में अपनी कमाल की फिटनेस और जबरदस्त अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन के दीवाने करोड़ों हैं. हालांकि अभिनेता के यही फैंस उनकी लगभग हर मोमेंट पर नजर बनाए रखते हैं, बता दें कि फिल्म से ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के लुक का पोस्टर जारी किया गया था, […]
मुंबई: दुनिया भर में अपनी कमाल की फिटनेस और जबरदस्त अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन के दीवाने करोड़ों हैं. हालांकि अभिनेता के यही फैंस उनकी लगभग हर मोमेंट पर नजर बनाए रखते हैं, बता दें कि फिल्म से ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के लुक का पोस्टर जारी किया गया था, लेकिन अब कैप्टन राकेश जय सिंह के भूमिका में एक और दमदार लुक दिखने वाला है.
दरअसल दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए आज ‘फाइटर’ से अनिल कपूर के लुक का नया पोस्टर रिलीज़ किया गया है. इस पोस्टर में कैप्टन राकेश जय सिंह के किरदार में अनिल कपूर का दमदार लुक देखने को मिल रहा है. बता दें कि इस समय सभी को ऋतिक की अपकमिंग हवाई एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ का इंतजार है. सिने प्रेमी बॉलीवुड के इन सुपरहीरो यानी अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेता अनिल कपूर को जल्द-से-जल्द एक्शन मोड में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं. हालांकि फिल्म का ये नया पोस्टर खुद अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ शेयर किया है.
बता दें कि भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होने जा रही ‘फाइटर’ के हर अपडेट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. हालांकि इसके कारण फिल्म की दमदार स्टारकास्ट से लेकर ब्लॉकबस्टर हिट देकर इस साल की शुरुआत करने वाले निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं. बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ की शानदार सफलता के बाद सभी सिद्धार्थ आनंद की अपकमिंग एक्शन एंटरटेनर ‘फाइटर’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.