नई दिल्ली: हाल में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया. अब सभी नेता विधानसभा सदस्य के रूप में जाने जाएंगे. इस्तीफा देने वाले सांसदों में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, अर्जुन राम मेघवाल, राज्यवर्धन सिंह […]
नई दिल्ली: हाल में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया. अब सभी नेता विधानसभा सदस्य के रूप में जाने जाएंगे. इस्तीफा देने वाले सांसदों में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, अर्जुन राम मेघवाल, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा और अरुण साव समेत कई नेताओं का नाम शामिल है. बता दें कि चार राज्यों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने 21 लोकसभा सांसदों को टिकट दिया था. जिसमें 12 सांसदों ने जीत दर्ज की थी.