Rahul Gandhi: इंडिया गठबंधन में तकरार के बीच चार देशों का दौरा करेंगे राहुल गांधी

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक इंडोनेशिया सहित चार देशों की यात्रा करेंंगे। उनकी विदेश यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है, जब संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। यही नहीं, इसी हफ्ते विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए हैं, जिनमें पार्टी को हिंदी पट्टी के तीन […]

Advertisement
Rahul Gandhi: इंडिया गठबंधन में तकरार के बीच चार देशों का दौरा करेंगे राहुल गांधी

Tuba Khan

  • December 6, 2023 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक इंडोनेशिया सहित चार देशों की यात्रा करेंंगे। उनकी विदेश यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है, जब संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। यही नहीं, इसी हफ्ते विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए हैं, जिनमें पार्टी को हिंदी पट्टी के तीन अहम राज्यों-मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में जारी अनबन के कारण पार्टी को बुधवार को होने वाली बैठक टालनी पड़ी है।

राहुल अपनी छह दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान इंडोनेशिया, सिंगापुर, मलयेशिया और वियतनाम का दौरा करेंगे। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया है कि राहुल की विदेश यात्रा सुनियोजित थी। ऐसे में उनके दौरे पर कोई सवाल नहीं उठना चाहिए। वहीं विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ से जुड़े सहयोगियों का मानना है कि ऐसे में जब पार्टी के साथ गठबंधन संकट में है, तब उन्हें परिपक्वता का परिचय देते हुए यह यात्रा रोक देनी चाहिए थी ।

सहयोगी ने लगाए आरोप

निराशाजनक प्रदर्शन के लिए इंडिया गठबंधन के सहयोगी कांग्रेस पर मनमानी करने, सहयोगी दलों को अपमानित करने और गठबंधन के लिए गंभीरता से काम न लेने के आरोप लगा रहे हैं। सहयोगी दलों के कई नेताओं ने सार्वजनिक रूप से इस आशय का आरोप लगाते हुए बोला है कि कांग्रेस गठबंधन के प्रति गंभीर नहीं है। हालात को संभालने के लिए बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद को सामने आना पड़ा। नौ दिसंबर सोनिया गांधी का जन्मदिन है। राहुल मां सोनिया का जन्मदिन मना कर विदेश यात्रा पर रवाना हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें – http://Delhi: राजधानी की सड़कों पर दिखेंगी बाइक एम्बुलेंस, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी टेंडर

Advertisement