Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Election: कांग्रेस विधायक ने पहले किया था बीजेपी को चैलेंज, अब करेंगे मुंह काला, समय और तारीख भी बता दी

Election: कांग्रेस विधायक ने पहले किया था बीजेपी को चैलेंज, अब करेंगे मुंह काला, समय और तारीख भी बता दी

नई दिल्लीः मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव भाजपा ने अपने नाम कर लिया। अब बयानबाजी भी शुरु हो गई। इसी वजह से चुनाव से पहले भाजपा को चैलेंज करने वाले कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया फिर से चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने बीजेपी को दिए चैलेंज को पूरा करने की बात कही हैं। साथ ही उन्होंने […]

Advertisement
Election: कांग्रेस विधायक ने पहले किया था बीजेपी को चैलेंज, अब करेंगे मुंह काला, समय और तारीख भी बता दी
  • December 5, 2023 8:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव भाजपा ने अपने नाम कर लिया। अब बयानबाजी भी शुरु हो गई। इसी वजह से चुनाव से पहले भाजपा को चैलेंज करने वाले कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया फिर से चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने बीजेपी को दिए चैलेंज को पूरा करने की बात कही हैं। साथ ही उन्होंने समय और तारीख बता दिया है। जानकारी दे दें कि चुनाव से पहले उन्होंने कहा था कि मध्यप्रदेश में बीजेपी अगर 50 सीटें ले आएगी तो मैं अपना मुंह काला कर लूंगा।

इस वक्त मुंह काला करेंगे

भाजपा को दिए चैलेंज पर उन्होंने कहा कि मैं 7 दिसंबर को दोपहर दो बजे भोपाल राजभवन के सामने अपना मुंह काला करुंगा। फूल सिंह बरैया ने साथ ही ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि डाक मत पत्रों की गिनती में तो कांग्रेस आगे थी। जैसे ही ईवीएम की गिनती शुरु हुई तो बीजेपी आगे निकल गई। उन्होंने कहा कि ईवीएम से वोटिंग बंद होना चाहिए।

28 हजार वोटों से जीते है चुनाव

बता दें कि फूल सिंह बरैया ने भांडेर विधानसभा सीट को 29 हजार 438 वोटों से अपने नाम किया है। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम पिरौनिया को हराया है। इस सीट पर 2018 के चुनाव में रक्षा संतराम सिरोनिया ने कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर रक्षा सिरोनिया बीजेपी में शामिल हो गए थे। 2023 चुनाव में रक्षा की फिर बीजेपी के टिकट पर जीत हुई। हालांकि, इस बार रक्षा का टिकट काटकर बीजेपी ने पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया पर दांव खेला था लेकिन वो चुनाव नहीं जीत सके।

बीजेपी ने ली चुटकी

बता दें कि बीजेपी ने प्रदेश में 163 सीटें अपने नाम कर ली और कांग्रेस को 66 सीटों पर रोक दिया। अब बीजेपी ने फूल सिंह बरैया के द्वारा दिए गए बयान पर चुटकी ली है। बीजेपी ने एक्स पर लिखा कि फूल सिंब बरैया जी आपके और कांग्रेस के इस घमंड को मध्यप्रदेश की जनता ने चूर चूर कर दिया है। अगर आप अपनी बात पर कायम हैं तो राजभवन पहुंचने की तारीख और समय बता दें।

Advertisement