Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Byju’s News: क्या डूब जाएगी बायजूस? कर्मचारियों को वेतन देने के लिए कंपनी के संस्थापक ने रखा घर गिरवी

Byju’s News: क्या डूब जाएगी बायजूस? कर्मचारियों को वेतन देने के लिए कंपनी के संस्थापक ने रखा घर गिरवी

नई दिल्ली: देश की एक बड़ी एडटेक कंपनी बायजूस (Byju’s) इस वक्त भारी आर्थिक संकट से जूझ रही है। हाल इतना बुरा हो गया है कि कर्मचारियों को वेतन देने के लिए बायजूस के संस्थापक एस रवींद्रन को अपना घर भी गिरवी रखना पड़ गया। कुछ मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, एस रवींद्रन ने बेंगलुरु के […]

Advertisement
Byju's News: क्या डूब जाएगी बायजूस? कर्मचारियों को वेतन देने के लिए कंपनी के संस्थापक ने रखा घर गिरवी
  • December 5, 2023 8:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: देश की एक बड़ी एडटेक कंपनी बायजूस (Byju’s) इस वक्त भारी आर्थिक संकट से जूझ रही है। हाल इतना बुरा हो गया है कि कर्मचारियों को वेतन देने के लिए बायजूस के संस्थापक एस रवींद्रन को अपना घर भी गिरवी रखना पड़ गया। कुछ मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, एस रवींद्रन ने बेंगलुरु के अपने दो घरों को गिरवी रखकर करीब 100 करोड़ रुपए इकट्ठे किए और लगभग 15,000 कर्मचारियों को वेतन दिया।

हाल ही के कुछ दिनों में बायजूस के साथ कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जो उसकी खराब स्थिति को बताती हैं। आइए देखते हैं कौन सी हैं वो घटनाएं

 

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कथित तौर पर 158 करोड़ रुपये के भुगतान में चूक करने के लिए बायजू के खिलाफ कॉर्पोरेट दिवालियापन याचिका दायर की है। बता दें कि कंपनी को 6 जनवरी को इस पेमेंट को लेकर नोटिस भेजा गया था।
  • टेक इन्वेस्टर प्रोसस ने बायजूस का वैल्यूएशन 85 प्रतिशत घटाकर 3 बिलियन डॉलर से भी कम कर दिया है। बता दें कि पिछले साल कंपनी का वैल्यूएशन 22 बिलियन डॉलर था।
  • प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के उल्लंघन के लिए एक नोटिस जारी किया। इसमें बायजूस पर 9,000 करोड़ रुपए से अधिक के FEMA उल्लंघन का आरोप लगा है।
  • बायजूस के गुरुग्राम ऑफिस का रेंट पेमेंट न करने पर प्रॉपर्टी मालिक ने कंपनी के कर्मचारियों के लैपटॉप जब्त कर उनको बाहर कर दिया।

यह भी पढ़ें: Sukhdev Gogamedi Murder Update: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड से जुड़ी 5 बड़ी बातें

क्यों कंपनी संकट में है?

बायजूस (Byju’s) की आक्रामक मार्केटिंग रणनीतियां उसके लिए भारी पड़ गईं। बायजूस की ये रणनीतियां अपने बच्चों के शैक्षणिक भविष्य के बारे में चिंतित माता-पिता के डर का फायद उठाती थीं, और तो और बायजूस पहले से डरे पैरेंट्स को और ज्यादा डराकर पैसे कमाता था। फिल्म निर्माता हंसल मेहता उन लोगों में से थे जिन्होंने सार्वजनिक रूप से बायजू की आक्रामक मार्केटिंग की निंदा की थी, जिसमें बताया गया था कि कैसे सेल्सपर्सन ने उनकी बेटी को यह समझाने का प्रयास किया कि वह शैक्षणिक रूप से खराब थी। इन चीजों से बायजूस की मार्केट वैल्यु कम हो गई और इंवेस्टर्स का उसपर से भरोसा उठ गया। इसके अलावा ऑनलाइन शिक्षण की घटती मांग और तकनीकी गड़बड़ियों के साथ बढ़ते आरोपों ने बायजू के संकट में और इजाफा किया।

Advertisement