Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कर्नाटक में बड़ा हादसा, स्टोरेज यूनिट में फंसे 10 से ज्यादा मजदूर

कर्नाटक में बड़ा हादसा, स्टोरेज यूनिट में फंसे 10 से ज्यादा मजदूर

बेंगलुरु: कर्नाटक के विजयपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है. यहां एक गोदाम में सैकड़ों बोरियों के नीचे दस से अधिक मजदूर फंस गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार रात गोदाम में मौजूद स्टोरेज यूनिट ढह गई और इनके पास खड़े मजूदर इसकी चपेट में आकर अंदर फंस […]

Advertisement
कर्नाटक में बड़ा हादसा, स्टोरेज यूनिट में फंसे 10 से ज्यादा मजदूर
  • December 5, 2023 9:44 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

बेंगलुरु: कर्नाटक के विजयपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है. यहां एक गोदाम में सैकड़ों बोरियों के नीचे दस से अधिक मजदूर फंस गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार रात गोदाम में मौजूद स्टोरेज यूनिट ढह गई और इनके पास खड़े मजूदर इसकी चपेट में आकर अंदर फंस गए. फिलहाल मजदूरों का बचाव अभियान का काम अभी जारी है।

इस दुर्घटना के बाद गोदाम का वीडियो भी सामने आया है जिसमें बुलडोजरों के माध्यम से बोरियों के नीचे फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस की निगरानी में बचाव अभियान चल रहा है. बुलडोजरों के माध्यम से अनाज उठाया जा रहा है ताकि मजदूरों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके. वहीं गोदाम में कुछ लोगों को हाथों से अनाज हटाते हुए भी देखा जा सकता है।

बचाए गए 3 मजदूर

इस संबंध में विजयपुरा के डिप्टी कमिश्नर टी भूबलान ने कहा कि 10 से 12 मजदूर गोदाम में फंसे हुए है और तीन मजदूरों को पहले ही बचाया जा चुका है. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि घटनास्थल से एक एंबुलेंस भी जा रही है. ऐसा लग रहा है कि इसके जरिए ही बचाए गए मजदूरों को अस्पताल भेजा गया है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement