Advertisement

Fighter New Poster: ऋतिक स्क्वाड्रन लीडर शमशेर के रूप में खूब जंचे , फाइटर का नया पोस्टर हुआ रिलीज़

मुंबई: दुनिया भर में अपनी कमाल की फिटनेस और जबरदस्त अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन के दीवाने करोड़ों हैं. हालांकि अभिनेता के यही फैंस उनकी लगभग हर मोमेंट पर नजर बनाए रखते हैं, और इस समय सभी को ऋतिक की अपकमिंग हवाई एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ का इंतजार है. सिने प्रेमी बॉलीवुड […]

Advertisement
Fighter New Poster: ऋतिक स्क्वाड्रन लीडर शमशेर के रूप में खूब जंचे , फाइटर का नया पोस्टर हुआ रिलीज़
  • December 5, 2023 8:47 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: दुनिया भर में अपनी कमाल की फिटनेस और जबरदस्त अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन के दीवाने करोड़ों हैं. हालांकि अभिनेता के यही फैंस उनकी लगभग हर मोमेंट पर नजर बनाए रखते हैं, और इस समय सभी को ऋतिक की अपकमिंग हवाई एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ का इंतजार है. सिने प्रेमी बॉलीवुड के एकमात्र सुपरहीरो यानी अभिनेता ऋतिक रोशन को जल्द-से-जल्द एक्शन मोड में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं.

फाइटर का नया पोस्टर रिलीज़

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्टर में ऋतिक रोशन हमेशा की तरह हैंडसम और जबरदस्त लग रहे हैं. हालांकि ‘फाइटर’ में पैटी के भारत के बेस्ट फाइटर पायलट बनने के सफर को दर्शाया गया है. पैटी उर्फ स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के अपने भूमिका के बारे में बताते हुए उन्होंने फोटो को कैप्शन दिया कि ‘स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया, कॉल साइन: पैटी, डेसिग्नेशन: स्क्वाड्रन पायलट, यूनिट: एयर ड्रेगन, फाइटर फॉरएवर’. बता दें कि फैंस ऋतिक रोशन का पोस्टर देखकर बहुत उत्साहित हो गए हैं और उनकी खूब तारीफ करते हुए नज़र आ रहे है.

PIC: Saba Azad cannot stop gushing over beau Hrithik Roshan's poster as Squadron  Leader Patty from Fighter | PINKVILLA
बता दें कि ऋतिक रोशन पिछले कुछ समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ के कारण भी मीडिया खबरों में बने हुए हैं. बता दें कि भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होने जा रही ‘फाइटर’ के हर अपडेट पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. हालांकि इसके कारण फिल्म की दमदार स्टारकास्ट से लेकर ब्लॉकबस्टर हिट देकर इस साल की शुरुआत करने वाले निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं. बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ की शानदार सफलता के बाद सभी सिद्धार्थ आनंद की अपकमिंग एक्शन एंटरटेनर ‘फाइटर’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

South Actresses: इन साउथ अभिनेत्रियों ने कम वेतन के साथ अपने करियर की शुरुआत, आज करोड़ों रुपये करती हैं चार्ज

Advertisement