Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Election 2024: क्या I.N.D.I.A गठबंधन की होगी बैठक ? ममता बनर्जी को नहीं है पता

Lok Sabha Election 2024: क्या I.N.D.I.A गठबंधन की होगी बैठक ? ममता बनर्जी को नहीं है पता

नई दिल्ली: आने वाले लोकसभा चुनाव 2024(Lok Sabha Election 2024) के लिए विपक्षी दलों की ओर से बनाए गए I.N.D.I.A. गठबंधन की अगली बैठक 6 दिसंबर को होनी जा रही है। इस मामले पर सवाल पूछे जाने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बैठक की जानकारी से इनकार कर […]

Advertisement
Lok Sabha Election 2024: क्या I.N.D.I.A गठबंधन की होगी बैठक ? ममता बनर्जी को नहीं है पता
  • December 4, 2023 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: आने वाले लोकसभा चुनाव 2024(Lok Sabha Election 2024) के लिए विपक्षी दलों की ओर से बनाए गए I.N.D.I.A. गठबंधन की अगली बैठक 6 दिसंबर को होनी जा रही है। इस मामले पर सवाल पूछे जाने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बैठक की जानकारी से इनकार कर दिया।

क्या बोला ममता बनर्जी ने ?

ममता बनर्जी ने 6 दिसंबर को होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर कहा- फिलहाल मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और मेरे उत्तर बंगाल में कई कार्यक्रम तय हैं अगर मुझे इस बारे में जानकारी होती, तो मैं उत्तर बंगाल के कार्यक्रम में नहीं आयोजित करती। फिलहाल मैं उत्तर बंगाल के दौरे पर जा रही हूं।

अगर जानकारी होती तो बिलकुल जाते

सुचना के मुताबिक टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि मुझे पता नहीं है। मुझे इस बात की जानकारी नहीं है। इसी वजह से मैंने बाहर कार्यक्रम रख दिया। हमारा कार्यक्रम उत्तर बंगाल में है और वहां पर हमारा दिन का कार्यक्रम है। अगर मुझे इसकी पहले से जानकारी होती तो हम कार्यक्रम नहीं रखते।

I.N.D.I.A. की बैठक थी पहले से ही तय

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव(Lok Sabha Election 2024) के बाद कांग्रेस ने 6 दिसंबर को विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में मुलाकात के लिए बुलाया है सभी इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों को।

गौरतलब है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाना पहले से ही तय था। वहीं मल्लिकार्जुन खरगे ने विधानसभा चुनावों से पहले ही इस ओर इशारा कर दिया था। बताया जा रहा है कि 6 दिसंबर को होने वाली बैठक में सीट शेयरिंग सबसे बड़ा मुद्दा बनकर उभरेगा और इस पर ही मुख्य रूप से चर्चा होनी की संभावना है।

 

यह भी पढ़े: BOLLYWOOD: जैकी श्रॉफ कर रहे फिल्म की दुनिया में वापसी, नीना गुप्ता के साथ साझा कि तस्वीरें

Advertisement