Advertisement

Fatehpur News: फतेहपुर में दो सगे भाइयों का शव तालाब में मिला, पुलिस ने शुरू की जांच

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर में दो मासूम सगे भाइयों का शव तालाब में तैरता पाया गया है जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो बच्चे के शवों को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में […]

Advertisement
Fatehpur News: फतेहपुर में दो सगे भाइयों का शव तालाब में मिला, पुलिस ने शुरू की जांच
  • December 4, 2023 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर में दो मासूम सगे भाइयों का शव तालाब में तैरता पाया गया है जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो बच्चे के शवों को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई. इसकी जानकारी मिलने पर परिजनों का बुरा हाल है।

कल से लापता थे मासूम

सदर कोतवाली के बेरुईहार गांव में कल दोपहर तीन बजे के बाद से 5 वर्षीय साजन और 2 वर्षीय शिवांशु उर्फ कल्लू लापता थे. जिनकी खोज को लेकर परिजन काफी भटक रहे थे, लेकिन आज दोनो बच्चो को गांव के पास बने तालाब में तैरता देख हड़कंप मच गया. इसके बाद परिजन दोनो बच्चों को बाहर निकालकर जिला हॉस्पिटल लेकर गए, जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेने के बाद पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और मामला की जांच में जुट गई।

परिजनों ने जताई आशंका

इस सबंध में मृतक बच्चों के चाचा ने बताया कि उसकी भाभी शाम 3 बजे खेत गई थी तभी बच्चे उसके पीछे-पीछे चले गए. इसी दौरान तालाब के पास नित्यक्रिया के लिए पानी में गए और इसी वजह से डूबकर मौत होने की आशंका है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement