Advertisement

राजस्थान में चल गया पीएम मोदी का जादू, अब कौन बनेगा सीएम?

जयपुर: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने विजय दर्ज की है. वहीं कांग्रेस की इतनी बड़ी हार का अंदाजा ग्राउंड पर काम कर रहे लोगों को भी नहीं था. यह कैसे और क्यों हुआ इस पर अलग-अलग विचार हो सकते हैं, लेकिन इतना तय है कि यह जीत पीएम मोदी के करिश्‍मे की ही जीत […]

Advertisement
राजस्थान में चल गया पीएम मोदी का जादू, अब कौन बनेगा सीएम?
  • December 4, 2023 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जयपुर: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने विजय दर्ज की है. वहीं कांग्रेस की इतनी बड़ी हार का अंदाजा ग्राउंड पर काम कर रहे लोगों को भी नहीं था. यह कैसे और क्यों हुआ इस पर अलग-अलग विचार हो सकते हैं, लेकिन इतना तय है कि यह जीत पीएम मोदी के करिश्‍मे की ही जीत मानी जाएगी. वहीं स्थानीय स्तर पर किसी भी नेता को फेस नहीं बनाया गया था और इसी वजह से सीएम पद के दावेदार भी बहुत हैं. लेकिन बीजेपी किसी को सीएम घोषित करने से पहले 2024 के लोकसभा चुनावों को भी ध्यान में रखेगी. भाजपा पूरी तरह से इस समय कुछ महीनों बाद होने वाले लोकसभा चुनावों पर ही केंद्रित है. आइए हम जानते हैं कि बीजेपी की जीत के बाद राजस्थान में मुख्यमंत्री की रेस में कौन-कौन है।

1. वसुंधरा राजे

वसुंधरा राजे राजस्थान में भाजपा की सबसे कद्दावर नेताओं में से एक माने जाते हैं और उनका सियासी ग्राफ देशभर में है. वसुंधरा राजे का नाम मुख्यमंत्री की रेस में है, लेकिन शीर्ष नेतृत्व के साथ उनके रिश्ते बहुत अच्छे नहीं रहे हैं. इस स्थिति में वसु्ंधरा राजे को पार्टी क्या फिर से सीएम बनाएगी. इस पर कुछ सस्पेंस दिख रहा है।

2. बाबा बालकनाथ

राजस्थान में सीएम रेस में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बीजेपी सांसद महंत बालकनाथ भी है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी से तुलना करते हुए उन्हें राजस्थान का योगी बताया जा रहा है. तिजारा विधानसभा सीट से पार्टी ने बालकनाथ को चुनाव लड़ाया।

3. दीया कुमारी

जयपुर राजघराने से ताल्लुक रखने वाली दीया कुमारी अभी के समय में राजसमंद से भाजपा की सांसद हैं. जयपुर की विद्याधरनगर सीट से पार्टी ने इन्हें प्रत्याशी बनाया।

4. गजेंद्र सिंह शेखावत

जैसलमेर के रहने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत इस समय केंद्र सरकार में जल शक्ति मंत्री हैं जो जोधपुर लोकसभा सीट से सांसद है. राजस्थान में गजेंद्र सिंह शेखावत की अच्छी पकड़ मानी जाती है।

5. सीपी जोशी

राजस्थान के मौजूदा भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी भी सीएम की रेस में शामिल हैं जो पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते हैं. उन्होंने अग्रिम मोर्चे से भाजपा के चुनाव अभियान की कमान संभाली।

इसके अलावा राजस्थान में सीएम के रेस में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, सांसद राज्यवर्धन राठौड़ और किरोड़ीलाल मीना का भी नाम शामिल है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement