Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तेलंगानाः कांग्रेस की जीत के बाद केसीआर ने राज्यपाल को भेजा इस्तीफा, सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज

तेलंगानाः कांग्रेस की जीत के बाद केसीआर ने राज्यपाल को भेजा इस्तीफा, सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद सीएम के.चंद्रशेखर राव ने राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन को अपना इस्तीफा भेज दिया है जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है. इस बीच कांग्रेस नेताओं ने सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। राज्यपाल ने स्वीकार किया त्यागपत्र राजभवन के मुताबिक राज्यपाल को सीएम के. […]

Advertisement
KCR resigned
  • December 4, 2023 10:58 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद सीएम के.चंद्रशेखर राव ने राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन को अपना इस्तीफा भेज दिया है जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है. इस बीच कांग्रेस नेताओं ने सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी है।

राज्यपाल ने स्वीकार किया त्यागपत्र

राजभवन के मुताबिक राज्यपाल को सीएम के. चंद्रशेखर राव का इस्तीफा मिल गया है. माननीय राज्यपाल ने उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है और नई सरकार के गठन तक के.चंद्रशेखर राव से पद पर बने रहने का अनुरोध किया है. इससे पहले जब चुनाव नतीजों में स्पष्ट हो गया कि तेलंगाना में बीआरएस सत्ता बरकरार नहीं रखेगी तो केसीआर ने एक अधिकारी के जरिए राजभवन को अपना इस्तीफा भेज दिया. उम्मीद यह थी कि केसीआर अपना इस्तीफा सौंपने के लिए खुद राजभवन पहुंचेंगे. हालांकि केसीआ चुपचाप अपनी निजी कार में प्रगति भवन से निकल गए. जब वह राजभवन नहीं पहुंचे और बाद में मालूम हुआ कि उन्होंने अपना इस्तीफा भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि केसीआर मेडक जिले के एर्रावल्ली गांव स्थित अपने फार्महाउस के लिए रवाना हो गए हैं. उसके इस कदम ने कई लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है, क्योंकि चर्चा है कि हार के बाद वह मार्ग की मंजूरी के बिना ही एक आम व्यक्ति के रूप में फार्महाउस के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement