Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Election: सत्ता की चाबी इसे सौंप सकती है बीजेपी आलाकमान, तीनों राज्यों में चौंका सकती है सीएम का चेहरा

Election: सत्ता की चाबी इसे सौंप सकती है बीजेपी आलाकमान, तीनों राज्यों में चौंका सकती है सीएम का चेहरा

नई दिल्लीः चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा तीन राज्यों में प्रचंड बहुमत पाती दिख रही है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की सूनामी आ गई है। तीनों जगह भाजपा बंपर जीत हासिल करती दिख रही है। इस बीच भाजपा इस चुनावी जीत से भी बड़ा सरप्राइज देने की तैयारी में […]

Advertisement
Election: सत्ता की चाबी इसे सौंप सकती है बीजेपी आलाकमान, तीनों राज्यों में चौंका सकती है सीएम का चेहरा
  • December 3, 2023 6:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा तीन राज्यों में प्रचंड बहुमत पाती दिख रही है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की सूनामी आ गई है। तीनों जगह भाजपा बंपर जीत हासिल करती दिख रही है। इस बीच भाजपा इस चुनावी जीत से भी बड़ा सरप्राइज देने की तैयारी में जुटी है।

एमपी में सीएम पद के चार दावेदार

मध्यप्रदेश में भाजपा को 164 सीटों के साथ जैसी बड़ी जीत मिली है, उसके हिसाब से शिवराज सिंह ही सीएम पद के लिए पार्टी की सबसे पहली पसंद हैं। हालांकि, पहले पार्टी ने कोई चेहरे का ऐलान नहीं किया है। लेकिन यहां चार नाम और अभी सीएम पद की रेस में हैं, जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, वीडी शर्मा और प्रह्लाद पटेल का नाम शामिल है। हालांकि, भाजपा हमेशा की तरह कोई और चेहरा लाकर सभी को चौंकना कर सकती है।

राजस्थान को भी मिल सकता नया मुख्यमंत्री

राजस्थान में भी भाजपा प्रचंड जीत की ओर है। यहां भाजपा को 199 में से 115 सीटें मिलती दिख रही है। राजस्थान में भी पार्टी किसी नए नेता को सीएम बना सकती है। सीएम की कुर्सी की रेस में वसुंधरा राजे सिंधिया, केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, दीया कुमारी, राजस्थान के योगी कहे जाने वाले बाबा बालकनाथ, राज्यवर्धन सिंह राठौर और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का नाम भी सूची में शामिल है।

छत्तीसगढ़ में हो सकता बदलाव

छत्तीसगढ़ में भाजपा किसी नए जमीनी नेता को सीएम पद का कमान सौंप सकती है। हालांकि, पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को भी एक बार फिर मौका देने पर विचार कर सकती है। इस सूची में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का नाम शामिल है।

Advertisement