Advertisement

Election: प्रचंड बहुमत की ओर बीजेपी, पीएम मोदी ने दिया पहला रिएक्शन

नई दिल्लीः तीन हिंदी भाषी राज्य में बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर है। बीजेपी ने एग्जिट पोल में दिखाए गए अनुमान के आंकड़े को भी पार कर लिया और अप्रत्याशित जीत की ओर बढ़ रही है। बता दें कि मध्यप्रदेश में बीजेपी 165 सीटों, राजस्थान में 112 सीटों और छतीसगढ़ में 55 सीटों पर बढ़त […]

Advertisement
Election: प्रचंड बहुमत की ओर बीजेपी, पीएम मोदी ने दिया पहला रिएक्शन
  • December 3, 2023 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः तीन हिंदी भाषी राज्य में बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर है। बीजेपी ने एग्जिट पोल में दिखाए गए अनुमान के आंकड़े को भी पार कर लिया और अप्रत्याशित जीत की ओर बढ़ रही है। बता दें कि मध्यप्रदेश में बीजेपी 165 सीटों, राजस्थान में 112 सीटों और छतीसगढ़ में 55 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। इसके अलावा तेलंगाना में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं बीजेपी तेलंगाना में एक सीट से आठ सीट तक पहुंच गई है। हालांकि नतीजे अभी तक घोषित नहीं किए गए हैं। अब पीएम मोदी ने जनता के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

क्या कहा पीएम मोदी ने

जनता के फैसले पर पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, जनता-जनार्दन को नमन! मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा भाजपा में है। भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक मेहनत करते रहेंगे।

भाजपा विकास और गरिबों के लिए काम करती हैः पीएम मोदी

इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल कायम की है। भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितना बखान किया जाए वो कम है। हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हमें ना रुकना है, ना थकना है। हमें भारत को विजयी बनाना है। आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है।

पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को करेंगें संबोधित

इसके अलावा पीएम मोदी आज शाम छह बजे बीजेपी कार्यालय में जीत का जश्न मनाएंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। यह संबोधन दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में होगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं के अलावा पीएम मोदी सहित बीजेपी के तमाम नेता मैजूद रहेंगें।

Advertisement