Advertisement

Bollywood Celebs: पर्दे पर इन सितारों की जोड़ी रही जबर्दस्त, लेकिन अब एक-दूजे का सामना करने से भी कतराते है

मुंबई: फिल्मों में नायक और नायिका दोनों का भूमिका मुख्य होता है. बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री के हीरो-हीरोइन इन किरदारों को अदा करते हुए नजर आते हैं. बता दें कि इन्हीं में कुछ सितारों की ऑनस्क्रीन जोड़ी इतनी शानदार होती है कि वो दर्शकों की पसंदीदी जोड़ी बनकर छा जाती हैं. हालांकि निर्माता और […]

Advertisement
Bollywood Celebs: पर्दे पर इन सितारों की जोड़ी रही जबर्दस्त, लेकिन अब एक-दूजे का सामना करने से भी कतराते है
  • December 3, 2023 12:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: फिल्मों में नायक और नायिका दोनों का भूमिका मुख्य होता है. बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री के हीरो-हीरोइन इन किरदारों को अदा करते हुए नजर आते हैं. बता दें कि इन्हीं में कुछ सितारों की ऑनस्क्रीन जोड़ी इतनी शानदार होती है कि वो दर्शकों की पसंदीदी जोड़ी बनकर छा जाती हैं. हालांकि निर्माता और निर्देशक भी दर्शकों की नब्ज पहचान कर अपनी फिल्मों में इन सितारों को कास्ट करते हुए नज़र आते हैं. तो आइए जाने इन सितारों के बारें में….

करीना-शाहिद कपूर

एक्टर्स करीना कपूर और शाहिद कपूर की जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. बता दें कि इनकी फिल्म ‘जब वी मेट’ आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्म है. बता दें कि इसमें दोनों की केमिस्ट्री कमाल की दिखी है. साथ ही निजी जिंदगी में भी दोनों बहुत करीबी दोस्त रहे है और इनके अफेयर की खबरें भी मीडिया की चर्चे में रहीं है लेकिन एक वक्त बाद इनके ब्रेकअप की खबरें भी आने लगीं है.

When Priyanka Chopra Blushed Upon Hearing Shah Rukh Khan's Name & It Left Shahid  Kapoor Annoyed In A Viral Video, Redditors Say: "She Does More Drama…”

शाहरुख खान-प्रियंका चोपड़ा

एक्टर्स शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा फिल्म ‘डॉन’ में साथ नजर आए थे. ख़बरों के अनुसार बाद में दोनों के बीच बहुत फासले बढ़ गए है. बता दें कि डॉन और डॉन 2 के बाद दोनों के लिंकअप की खबरें भी सामने आने लगी थीं. एक्टर्स गौरी खान ने ही शाहरुख खान से प्रियंका के साथ फिल्में ना करने की बात कही थी. इसके बाद दोनों सितारों ने कभी साथ में काम नहीं किया.

सलमान खान-ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ियों और उनमें आई दूरियों पर अगर बात करे तो सलमान और ऐश्वर्या राय का नाम तो जरूर ही आएगा. बता दें कि पर्दे पर ये दोनों जब भी साथ आए है जादू रच गए है, और दोनों को एक-दूजे से प्यार भी हुआ, लेकिन फिर ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद इन्होंने कभी साथ में काम नहीं किया है. बता दें कि इन्हें कभी किसी समारोह या मंच पर भी साथ नहीं देखा गया है.

Reunion of Sita Ram: रामायण के राम और सीता फिर मिलेंगे, अब इसमें निभाएंगे पति-पत्नी का किरदार

Advertisement