वीके सिंह बोले, पैसे लेकर शुरू की गई है ‘असहिष्णुता’ की पूरी बहस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर असहिष्णुता का आरोप लगाने वाले लेखकों, फिल्मकारों और अन्य लोगों पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने विवादित बयान दे डाला है. वीके सिंह ने कहा है कि भारत में असहिष्णुता पर बहस न सिर्फ बेमानी है, बल्कि इन लोगों ने पैसे लेकर पूरी बहस को बेवजह खड़ा किया है.

Advertisement
वीके सिंह बोले, पैसे लेकर शुरू की गई है ‘असहिष्णुता’ की पूरी बहस

Admin

  • November 16, 2015 6:21 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
न्यूयॉर्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर असहिष्णुता का आरोप लगाने वाले लेखकों, फिल्मकारों और अन्य लोगों पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने विवादित बयान दे डाला है. वीके सिंह ने कहा है कि भारत में असहिष्णुता पर बहस न सिर्फ बेमानी है, बल्कि इन लोगों ने पैसे लेकर पूरी बहस को बेवजह खड़ा किया है.
 
अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा, ‘असहिष्णुता पर बहस बेमानी है. यह बहुत सारा पैसा लेकर काल्पनिक दिमाग द्वारा खड़ा किया गया मुद्दा है.’ सिंह अप्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने अमेरिका गए हुए हैं. पहले इस कार्यक्रम में सुषमा स्वराज को हिस्सा लेना था, लेकिन पेरिस हमले के बाद सुषमा स्वराज ने अपना दौरा बीच में रद्द कर दिया.
 
‘दिल्ली में उठा था चर्च पर हमले का मुद्दा’
वीके सिंह ने कहा, ‘जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने थे तो अचानक से चर्च पर हमलों की खबर आती है. खबर यह भी आती है कि ईसाई समुदाय की अनदेखी हो रही है. चर्च में चोरी की एक छोटी घटना को चर्च पर हमले की घटना करार दिया जाता है. क्यों? क्योंकि कोई था जो इसके बल पर वोट पाना चाहता था. मैं नहीं जानता इसके लिए किसने पैसे लिए और लिए या नहीं. मैं सिर्फ तथ्य रख रहा और आप देखि‍ए कि जैसे ही चुनाव खत्म हुए चर्च पर हमलों की चर्चा गायब हो गई. ऐसा ही कुछ असहिष्णुता पर बहस के साथ भी हुआ है.’
 
 
 

Tags

Advertisement