Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Election Results: चारों राज्यों की सुरक्षित सीटों का क्या है हाल; जानें किसे मिलेगा इस वर्ग का साथ?

Election Results: चारों राज्यों की सुरक्षित सीटों का क्या है हाल; जानें किसे मिलेगा इस वर्ग का साथ?

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किये जायेंगे. इस बीच हम आपको इन आरक्षित सीटों (एससी/एसटी) के नतीजों से अपडेट कराने वाले है. सियासी शतरंज की बिसात के नजरिए से जो पार्टियां बड़ी संख्या में ये सीटें जीतती हैं उनके लिए जीत की राह आसान हो जाती […]

Advertisement
Election Results:
  • December 3, 2023 10:20 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किये जायेंगे. इस बीच हम आपको इन आरक्षित सीटों (एससी/एसटी) के नतीजों से अपडेट कराने वाले है. सियासी शतरंज की बिसात के नजरिए से जो पार्टियां बड़ी संख्या में ये सीटें जीतती हैं उनके लिए जीत की राह आसान हो जाती है. तो आइए इसे विस्तार से जाने…

किन राज्यों में, कब चुनाव कराए गए

मध्य प्रदेश

आरक्षित सीटों की बात करें तो मध्य प्रदेश में 35 एससी सीटें हैं, और पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 18 और कांग्रेस ने 17 सीटें जीती थीं. इसी तरह राज्य में एसटी की 47 सीटें हैं. हालांकि पिछली बार बीजेपी ने 16 सीटें जीती थीं, कांग्रेस ने 30 सीटें जीती थीं और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में भी गई थी.

छत्तीसगढ़

बता दें कि इस आदिवासी राज्य में 10 एससी सीटें हैं. इनमें से कांग्रेस ने सात सीटें जीतीं है. जिसमें दो भाजपा से और एक बसपा से है. इसी तरह राज्य में केवल 29 एसटी सीटें हैं, जिनमें से 26 कांग्रेस और तीन भाजपा के पास गईं है.

राजस्थान चुनाव: क्या गंगानगर से फिर आउट रहेगी बीजेपी और कांग्रेस? - rajasthan assembly election 2018 ganganagar assembly seat statistics - AajTak

राजस्थान

25 नवंबर को चुनाव हुआ था. इस दौरान 33 एससी सीटों और 25 एसटी सीटों पर भी मतदान हुआ है. हालांकि पिछले चुनाव में आरक्षित सीटों पर कांग्रेस का एकाधिकार था. जिसमें कांग्रेस ने 19 एससी सीटें और 12 एसटी सीटें जीतीं. इसी तरह एससी-एसटी में भी बीजेपी को 11-11 सीटें मिलीं. अनुसूचित जाति की दो सीटें राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीतीं. इसी तरह एसटी की 2 सीटें निर्दलीयों ने जीतीं.

तेलंगाना

तेलंगाना में टोटल 119 सभा हैं. इनमें से 88 सामान्य, 19 एससी और 12 एसटी हैं. पिछले आम चुनाव में तेलंगाना राष्ट्रीय समिति ने 88 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. बता दें कि कांग्रेस ने 19 सीटें, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने 7 तेलुगु देशम पार्टी ने दो, निर्दलीय ने एक और बाकी ने एक सीट जीत दर्ज़ की .हालांकि पिछले आम चुनाव में एससी की 19 सीटों में से टीआरएस ने 16, कांग्रेस ने दो और टीडीपी ने एक सीट जीती थी.

मिजोरम

मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए पहली बार 16 नवंबर को मतदान हुआ था. हालांकि पिछले चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट ने 26 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. इसके अलावा कांग्रेस ने पांच सीटें, बीजेपी ने एक सीट और निर्दलीयों ने आठ सीटों पर जीत हासिल की. बता दें कि पूर्वोत्तर राज्यों में अनुसूचित जाति के लिए 39 सीटें आरक्षित हैं. पिछली बार एमएनएफ ने 25 सीटें, कांग्रेस ने 5 सीटें, बीजेपी ने 1 सीट और निर्दलीयों ने 8 सीटें जीती थीं. एमएनएफ के पास राज्य की एकमात्र सीट थी.

Election Result 2023: इस राज्य का CM नहीं बचा पा रहा अपनी सीट

Advertisement