नई दिल्ली। तेलंगाना चुनाव के लिए हो रही मतगणना के शुरूआती रुझान आ गए हैं। हैदराबाद जहां से एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी सांसद हैं, वहां की सात विधानसभा सीटों के शुरूआती रुझान में से चार सीटों पर फिलहाल ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 7 […]
नई दिल्ली। तेलंगाना चुनाव के लिए हो रही मतगणना के शुरूआती रुझान आ गए हैं। हैदराबाद जहां से एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी सांसद हैं, वहां की सात विधानसभा सीटों के शुरूआती रुझान में से चार सीटों पर फिलहाल ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 7 सीटे हैं। वे हैं- मलकपेट, गोशामहल, चारमीनार, चंद्रयानगुट्टा, कारवां, याकूतपुरा, बहादुरपुरा।
गोशामहल सीट पर भाजपा के विधायक टी राजा सिंह हैं। बाकी सभी सीटों पर एआईएमआईएम के विधायक हैं। इस बार के चुनाव में भी कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। पिछले 2018 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मुताबिक, हैदराबाद संसदीय क्षेत्र से एआईएमआईएम को सबसे ज्यादा वोट शेयर मिला था। पार्टी को 48.6 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया। उसके बाद भाजपा को 19.2 प्रतिशत, टीआरएस (अब बीआरएस) को 15.3 प्रतिशत और कांग्रेस को 8.4 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे।
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी 2009 से सांसद के रूप में इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 2018 के तेलंगाना विधानसभा चुनावों में, बीआरएस ने प्रदेश में 119 में से 88 सीटों पर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस ने 21 सीटें जीतीं, एआईएमआईएम को 7 सीटें मिलीं, वहीं बीजेपी को केवल एक सीट मिली थी।