Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Maharashtra: नौटंकी था शरद पवार का NCP अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना… भतीजे अजित का बड़ा खुलासा

Maharashtra: नौटंकी था शरद पवार का NCP अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना… भतीजे अजित का बड़ा खुलासा

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार को लेकर बड़ा दावा किया है. अजित ने शुक्रवार (1 दिसंबर) को मीडिया से बात करते हुए कहा कि शरद पवार का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना नौटंकी था. हम सभी लगातार उनसे कह […]

Advertisement
Maharashtra: नौटंकी था शरद पवार का NCP अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना… भतीजे अजित का बड़ा खुलासा
  • December 1, 2023 8:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार को लेकर बड़ा दावा किया है. अजित ने शुक्रवार (1 दिसंबर) को मीडिया से बात करते हुए कहा कि शरद पवार का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना नौटंकी था. हम सभी लगातार उनसे कह रहे थे कि जनता का काम करने के लिए हम लोगों को सरकार में शामिल होना चाहिए.

सुप्रिया भी हमारी बात के समर्थन में थीं

रायगढ़ में चल रही एनसीपी की बैठक में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए अजित पवार ने कहा कि हम लोग शरद पवार साहब से मिले और उन्हें सरकार में शामिल होने वाली बात बताई. इसके बाद उन्होंने कहा कि हम पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे. पवार साहब के इस्तीफे को लेकर पार्टी में चार लोगों को पहले से जानकारी थी, जिसमें मैं और सुप्रिया सुले भी शामिल हैं.

इस्तीफा नहीं देना था तो नौटंकी क्यों?

अजित पवार ने आगे कहा कि शरद पवार का इस्तीफा स्क्रिप्टेड था. उन्होंने बुक प्रकाशन के अवसर पर अपना इस्तीफा दिया, जिससे उनके समर्थन में लोग प्रदर्शन करें और इस्तीफा वापस लेने को कहें. फिर यही सब हुआ और उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया. अजित ने कहा कि अगर उन्हें (शरद पवार) इस्तीफा नहीं देना था तो फिर इतनी नौटंकी क्यों की?

बीजेपी के साथ जाने को लेकर ये कहा

इसके साथ ही अजित पवार ने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करने को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों को मैं आज स्पष्ट कर देना चाहता हूं. कुछ लोग लगातार कह रहे हैं कि केस होने के कारण मैं बीजेपी के साथ गया. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं पिछले 32 साल से जनता के बीच काम कर रहा हूं और मैं जैसा बोलता हूं वैसा ही करता भी हूं. राज्य की जनता यह सब भली भांति जानती है.

यह भी पढ़ें-

Maharashtra: अजित पवार गुट के विधायक शिंदे सरकार से नाराज? जानें पूरा मामला

Advertisement