Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rajasthan Election: किरोड़ी लाल मीणा ने किया BJP की जीत का दावा, कहा- गहलोत के 95% मंत्री हार रहे चुनाव

Rajasthan Election: किरोड़ी लाल मीणा ने किया BJP की जीत का दावा, कहा- गहलोत के 95% मंत्री हार रहे चुनाव

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी नेता और सवाई माधोपुर सीट से उम्मीदवार किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि भारतीय […]

Advertisement
Rajasthan Election: किरोड़ी लाल मीणा ने किया BJP की जीत का दावा, कहा- गहलोत के 95% मंत्री हार रहे चुनाव
  • December 1, 2023 6:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी नेता और सवाई माधोपुर सीट से उम्मीदवार किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को 120 से 130 सीट मिलेगी. इसके साथ ही किरोड़ी लाल ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार के 95% मंत्री चुनाव हार रहे हैं.

किरोड़ी लाल मीणा ने क्या कहा?

भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि 2018 के चुनाव में जयपुर के बूंदी से लेकर धौलपुर तक भाजपा को सिर्फ एक सीट धौलपुर की मिली थी. अब मैं खुद इस इलाके से चुनाव लड़ा हूं तो 28 में से 20-22 सीट भाजपा को मिलेगी. इनके (अशोक गहलोत) 95% मंत्री चुनाव हार रहे हैं. पूर्वी राजस्थान में 28 में से भाजपा को 20 से 22 सीटें मिलेगी. मीणा ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट है भाजपा 120-130 सीटें जीतेगी.

मतदान के बाद आए एग्जिट पोल

राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर 25 नवंबर को मतदान संपन्न हो गया है. प्रदेश में इस बार 75.45% फीसदी से अधिक वोटिंग हुई. राजस्थान की सत्ता किसे मिलेगी वो तो 3 दिसंबर को पता चलेगा लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 11 एग्जिट पोल (Rajasthan Election Exit Poll) में से 8 में बीजेपी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है, जबकि 3 पोल ने कांग्रेस (Congress) की वापसी का अनुमान जताया है.

यह भी पढ़ें-

Election: राजस्थान में खिल सकता है कमल, केसीआर का सत्ता दांव पर, जानें एमपी और छतीसगढ़ का भी हाल

Advertisement