Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi CM: अरविंद केजरीवाल ने उत्तरकाशी सुरंग बचाव में शामिल खनिकों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया

Delhi CM: अरविंद केजरीवाल ने उत्तरकाशी सुरंग बचाव में शामिल खनिकों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल ने आज उत्तरकाशी सुरंग बचाव में शामिल खनिकों से मुलाकात की। सीएम अरविंद केजरीवाल ने इन खनिकों को सम्मानित किया। बता दें कि ये खनिक दिल्ली जल बोर्ड की टीम से जुड़े हैं और मैन्युअल खुदाई करते हैं। इस दौरान दिल्ली की मंत्री आतिशी और सौरभ […]

Advertisement
Delhi CM: अरविंद केजरीवाल ने उत्तरकाशी सुरंग बचाव में शामिल खनिकों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया
  • December 1, 2023 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल ने आज उत्तरकाशी सुरंग बचाव में शामिल खनिकों से मुलाकात की। सीएम अरविंद केजरीवाल ने इन खनिकों को सम्मानित किया। बता दें कि ये खनिक दिल्ली जल बोर्ड की टीम से जुड़े हैं और मैन्युअल खुदाई करते हैं। इस दौरान दिल्ली की मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे।

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने दी जानकारी

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि जिन लोगों को आप यहां देख रहे हैं, वे दिल्ली जल बोर्ड की टीम से जुड़े हैं और मैन्युअल खुदाई करते हैं। अपनी मशीनरी और जनशक्ति के साथ, उन्होंने सिल्कयारा सुरंग में फंसे हुए 41 श्रमिकों तक एक पाइप धकेला। अतिशी ने आगे बताया कि दिल्ली के सीएम (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल ने आज उन्हें सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि पूरी टीम ने लगातार 3 दिन तक वहां काम किया। मैं उन्हें बधाई देना चाहती हूं। साथ ही अतिशी ने यह भी बताया कि जब केंद्र सरकार ने खनिकों को कुछ पारिश्रमिक देने की बात कही , तो उन्होंने इसे ठुकरा दिया और कहा कि वे इसे देशभक्ति की भावना से अपने भाइयों को बचाने के लिए कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: “जो कैमरे के सामने पैसे लिया हो, उसे ममता बनर्जी को चोर कहने का अधिकार नहीं”, TMC नेता

खनिकों ने साझा किया अपना अनुभव

टीम के सदस्यों ने उत्तरकाशी सुरंग बचाव में शामिल होने के अपने अनुभव साझा किए। विपिन कहते हैं कि देश की सेवा करने का अवसर अद्वितीय है। हमारी जगह कोई और होता तो वह भी सब कुछ कर देता। श्रमिकों को बचाने के लिए हमारी टीम ने अथक परिश्रम किया। पूरे ऑपरेशन में देश की कई एजेंसियों ने मिलकर काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश में न तकनीक की कमी है और न ही जज्बे की। हम भारतीय किसी भी परिस्थिती में खरे उतर सकते हैं। साथ ही विपिन ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया।

Advertisement