Advertisement

Assembly Elections 2023 Exit Poll: एग्जिट पोल के नतीजों पर भूपेश बघेल बोले, कुछ के आंकड़े मिलते-जुलते…

Exit Poll: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एग्जिट पोल के नतीजे 30 नवंबर को सामने आए हैं, जिनमें ज्यादातर के आंकड़ों में राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा को बढ़त दिखाई गई है, जबकि तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे हैं. वहीं मिजोरम में सत्तारूढ़ एमएनएफ को सबसे अधिक सीटें मिलने का अनुमान […]

Advertisement
Assembly Elections 2023 Exit Poll: एग्जिट पोल के नतीजों पर भूपेश बघेल बोले, कुछ के आंकड़े मिलते-जुलते…
  • December 1, 2023 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

Exit Poll: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एग्जिट पोल के नतीजे 30 नवंबर को सामने आए हैं, जिनमें ज्यादातर के आंकड़ों में राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा को बढ़त दिखाई गई है, जबकि तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे हैं. वहीं मिजोरम में सत्तारूढ़ एमएनएफ को सबसे अधिक सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया सामने आई हैं. मीडिया से बात करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छह-सात सर्वे हुए हैं, कुछ के आंकड़े मिलते-जुलते नहीं हैं. हमने 75 पार का लक्ष्य रखा है और हम उसी के आसपास रहेंगे।

पूर्व सीएम रमन सिंह ने क्या कहा?

भाजपा नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि एग्जिट पोल से यह स्पष्ट हो चुका है कि बीजेपी ने एक लंबी छलांग लगाई है, शुरुआती दौर में और ये रुझान की तरफ इंगित करता है. 15 सीटों से 48 सीटों तक हम जाते हुए दिख रहे हैं, लेकिन मेरी मान्यता 48 सीटों तक नहीं है, मेरी स्पष्ट मान्यता है कि जो रुझान बीजेपी के पक्ष में बढ़ता हुआ दिख रहा है. यह बढ़कर 55 और 56 सीटों पर रुकेगा और भाजप पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

बीजेपी विधायक राजेंद्र राठौड़ ने क्या कहा?

राजस्थान में विपक्ष के नेता और बीजेपी विधायक राजेंद्र राठौड़ ने एग्जिट पोल लेकर कहा कि अनुमान सही सटीक हो, इसकी शत-प्रतिशत संभावनाएं नहीं रहती, लेकिन एक अनुमान जरूर है. राजस्थान में बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी और मध्य प्रदेश में हम रिपीट करेंगे।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement