Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Gangotri National Park: गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट आगामी 6 माह के लिए हुए बंद

Gangotri National Park: गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट आगामी 6 माह के लिए हुए बंद

देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट आगामी 6 माह के लिए देश विदेश के पर्यटकों, ट्रेकरों के लिए बंद कर दिए गए हैं. अब पर्यटक, ट्रेकर अगले 6 महीने बाद गंगोत्री नेशनल पार्क के दीदार कर सकेंगे. गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट अगले वर्ष 1 अप्रैल 2024 तक का इंतजार […]

Advertisement
Gangotri National Park
  • December 1, 2023 8:13 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट आगामी 6 माह के लिए देश विदेश के पर्यटकों, ट्रेकरों के लिए बंद कर दिए गए हैं. अब पर्यटक, ट्रेकर अगले 6 महीने बाद गंगोत्री नेशनल पार्क के दीदार कर सकेंगे. गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट अगले वर्ष 1 अप्रैल 2024 तक का इंतजार करना पड़ेगा. इस बार 30 हजार से अधिक देशी-विदेशी पर्यटकों ने पार्क क्षेत्र की सैर की. जिनसे पार्क प्रशासन को 61 लाख से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ.

देश का तीसरा सबसे बड़ा पार्क

बता दें कि गंगोत्री नेशनल पार्क देश का तीसरा सबसे बड़ा पार्क है. यह 1553 वर्ग किलोमीटर और 7 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई तक फैला हुआ है. पार्क क्षेत्र में अरगली भेड़, लाल लोमड़ी, भालू एवं हिम तेंदुए जैसे कई दुर्लभ जीवों का घर है. पर्यटकों यहां आसानी से उच्च हिमालयी क्षेत्र में पाए जाने वाले इन जीवों का दीदार करते हैं. इसी वजह से पार्क क्षेत्र में हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं।

61 लाख से अधिक की आमदनी

पर्यटकों के लिए हर साल 1 अप्रैल को पार्क के गेट खुलते हैं और 30 नवंबर को बंद कर दिए जाते हैं. गंगोत्री नेशनल पार्क में इस बार पर्यटकों की संख्या के साथ राजस्व अर्जित करने का भी रिकार्ड दर्ज हुआ है. इस संबंध में गंगोत्री नेशनल पार्क क्षेत्र के उप निदेशक रंगनाथ पांडेय ने बताया कि इस बार 30 हजार से अधिक पर्यटकों ने पार्क की सैर की और इसमें 617 विदेशी पर्यटकों शामिल है. उन्होंने बताया कि इस साल नेशनल पार्क को 61 लाख से अधिक की आमदनी हुई।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement