Advertisement

VIRAL AUDIO: रत्नेश सदा का हुआ ऑडियो वायरल, जानें पूरा मामला

नई दिल्लीः जेडीयू कोटे के दलित मंत्री रत्नेश सदा का एक कथित ऑडियो वायरल(VIRAL AUDIO) हो रहा है। बता दें कि इसमें वह अपने समर्थकों से कह रहे हैं कि मंत्री अशोक चौधरी का पुतला जलाओ, सभी जगह विरोध करवाओं। वहीं कुछ दिन पहले पटना के वेटनरी कॉलेज में भीम संसद कार्यक्रम का आयोजन किया […]

Advertisement
VIRAL AUDIO: रत्नेश सदा का हुआ ऑडियो वायरल, जानें पूरा मामला
  • November 30, 2023 8:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः जेडीयू कोटे के दलित मंत्री रत्नेश सदा का एक कथित ऑडियो वायरल(VIRAL AUDIO) हो रहा है। बता दें कि इसमें वह अपने समर्थकों से कह रहे हैं कि मंत्री अशोक चौधरी का पुतला जलाओ, सभी जगह विरोध करवाओं। वहीं कुछ दिन पहले पटना के वेटनरी कॉलेज में भीम संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें भारी संख्या में दलित समाज के लोग उपस्थित हुए थे, लेकिन मुसहर समाज से आने वाले जेडीयू कोटे के मंत्री रत्नेश सदा जब भाषण दे रहे थे उसी दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने रत्नेश सदा को बैठने के लिए कहा और रत्नेश सदा को बैठना पड़ा था। लेकिन बात वहां पर खत्म नहीं हुई। अब उस मामले में गुटबाजी भी देखी जा रही है।

जेडीयू में गरमाई सियासत

गौरतलब है कि जो ऑडियो वायरल(VIRAL AUDIO) हो रही है जिसमें मुंगेर जिला के केठिया प्रखंड निवासी श्रवण सदा अपना नाम पता बताते हुए बोल रहे हैं कि सर हमलोग को भारी तकलीफ हुई और आपको खींच करके बैठा दिया गया। इस बात पर रत्नेश सदा ने कहा कि मंत्री अशोक चौधरी का पुतला जलाओ। सभी जगह विरोध करवाओ। इस पर समर्थक ने कहा सर अगर हम आगे रहते तो अशोक चौधरी पर ईंट-पत्थर भी फेंक देते। इस बात पर मंत्री ने कहा कि हम जितना कहे हैं उतना करो और फोन कट जाता है।

नीतीश कुमार के जाल में अब नहीं फंसने वाले दलित

जानकारी के मुताबीक रत्नेश सदा का ऑडियो वायरल होने पर बिहार की राजनीति भी काफी तेज हो गई है। बीजेपी जेडीयू में गुटबाजी होने की बात सामने आ रही है। बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा है कि जेडीयू के दो मंत्रियों के टकराव में सब कुछ दिख रहा है। ललन सिंह अशोक चौधरी को नीचा दिखाने के लिए दो मंत्रियों में टक्कर करवा कर अपना काम कर रहे हैं लेकिन दलित अब नीतीश कुमार के झांसे में आने वाले नहीं हैं।

ऐसी बात है तो उसको पार्टी के अंदर रखा जाएगा- श्रवण कुमार

दरअसल जेडीयू कोटा के मंत्री श्रवण कुमार ने इस मामले पर कहा कि हमने वह ऑडियो नहीं सुना है, लेकिन अगर ऐसी बात है तो उसको पार्टी के अंदर रखा जाएगा और अगर बात में सच्चाई होगी तो उसपर विचार किया जाएगा। फिलहाल हम सब इस समय 2024 के चुनाव को देख रहे हैं। इन सब छोटी बातों पर विशेष ध्यान नहीं देने वाले हैं। श्रवण कुमार ने कहा कि क्या बीजेपी में कम गुटबाजी हो रही है? उनके यहां बहुत ज्यादा गुटबाजी होती है।

 

यह भी पढ़े: Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल आए सामने, जानें आंकड़े

Advertisement