नई दिल्लीः अफसरों ने बताया कि यह छापेमारी शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोप के लगने के बाद हुई है। जिनके घरों और कार्यालयों पर छापेमारी की गई, उनकी पूछताछ जारी है। सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में कथित शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक […]
नई दिल्लीः अफसरों ने बताया कि यह छापेमारी शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोप के लगने के बाद हुई है। जिनके घरों और कार्यालयों पर छापेमारी की गई, उनकी पूछताछ जारी है। सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में कथित शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक और दो पार्षदों समेत टीएमसी के कई नेताओं के आवासों पर छापे मारी की।
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने मुर्शिदाबाद से डोमकल के विधायक जफीकुल इस्लाम, कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के पार्षद बप्पादित्य दासगुप्ता और बिधाननगर नगर निगम के पार्षद देबराज चक्रवर्ती के आवास पर छापेमारी की। अफसरों ने बताया कि यह छापेमारी शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच केअधीन की गई। जिनके घरों और कार्यालयों पर छापेमारी की गई, उनसे पूछताछ चल रही है।
अधिकारी ने बताया कि जांच के सिलसिले में कोलकाता, मुर्शिदाबाद और कूचबिहार जिलों में और उसके आसपास विभिन्न स्थानों पर छापेमारी जारी है।
यह भी पढ़ें – http://Telangana Election 2023: अल्लू अर्जुन से लेकर कई बड़े कलाकारों ने किया मतदान, जनता से की वोट डालने की अपील