Advertisement

Teacher recruitment scam: पश्चिम बंगाल में सात स्थानों पर सीबीआई की रेड, एसएससी शिक्षक भर्ती मामले में कार्रवाई

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती में हुए घोटाले को लेकर सीबीआई लगातार बंगाल में कार्रवाई कर रही है. पश्चिम बंगाल में सीबीआई इसी सिलसिले में 7 स्थानों पर तलाशी ले रही है. इस संबंध में सीबीआई अधिकारी ने 29 नवंबर को जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक भर्ती घोटाले के […]

Advertisement
Teacher recruitment scam: पश्चिम बंगाल में सात स्थानों पर सीबीआई की रेड, एसएससी शिक्षक भर्ती मामले में कार्रवाई
  • November 30, 2023 1:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती में हुए घोटाले को लेकर सीबीआई लगातार बंगाल में कार्रवाई कर रही है. पश्चिम बंगाल में सीबीआई इसी सिलसिले में 7 स्थानों पर तलाशी ले रही है. इस संबंध में सीबीआई अधिकारी ने 29 नवंबर को जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में पश्चिम बंगाल के सात स्थानों पर सीबीआई की कार्रवाई चल रही है।

इससे पहले एक निचली अदालत में शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने दावा किया था कि इस घोटाले में गिरफ्तार एसएससी सलाहकार समिति के पूर्व अध्यक्ष शांतिप्रसाद सिन्हा जो नौकरी बेचने वाले एजेंट और राजनीतिक नेताओं दोनों के संपर्क में थे. शांतिप्रसाद सिन्हा के हाथों से एसएससी भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी राजनीतिक नेताओं तक पहुंच जाती थी. आपको बता दें कि यह घोटाला तकरीबन 350 करोड़ रुपए का है।

शिक्षा भर्ती घोटाले से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

साल 2014 में शिक्षक भर्ती घोटाले को अंजाम दिया गया था. उस समय एसएससी ने पश्चिम बंगाल में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी। साल 2016 में भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी और उस समय पार्थ चटर्जी शिक्षा मंत्री थे।

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement