Advertisement

Surat Blast: सूरत के एथर कंपनी में ब्लास्ट के बाद 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 20 झुलसे

गांधीनगर: गुजरात के सूरत जिले के एथर कंपनी में बुधवार को ब्लास्ट के बाद 7 मजदूर लापता थे और इन 7 मजदूर की मौत हो गई है. इस ब्लास्ट में 24 लोग झुलस गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने 30 नवंबर को दी है। 24 श्रमिक हुए […]

Advertisement
Surat Blast: सूरत के एथर कंपनी में ब्लास्ट के बाद 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 20 झुलसे
  • November 30, 2023 12:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

गांधीनगर: गुजरात के सूरत जिले के एथर कंपनी में बुधवार को ब्लास्ट के बाद 7 मजदूर लापता थे और इन 7 मजदूर की मौत हो गई है. इस ब्लास्ट में 24 लोग झुलस गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने 30 नवंबर को दी है।

24 श्रमिक हुए घायल

इस संबंध में सूरत के प्रभारी मुख्य दमकल अधिकारी बसंत पारेख ने कहा कि साचिन जीआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रसायन फैक्टरी में देर रात करीब 2 बजे एक बड़े टैंक में रखे ज्वलनशील रसायन के रिसाव होने की वजह से विस्फोट हो गया और इसी के कारण फैक्टरी में आग लग गई. इस संबंध में अन्य अधिकारी ने कहा कि फैक्टरी की तीन मंजिला इमारत में विस्फोट होने की वजह से आग लग गई और इसमें पूरी इकाई जलकर नष्ट हो गई. बसंत पारेख ने बताया कि कम से कम 24 श्रमिक घायल हुए हैं जिलका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

आग पर पाया गया काबू

अधिकारियों ने कहा कि कुछ घायल श्रमिकों को सरकारी अस्पताल में और अन्य घायलों को सूरत के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी मिलने पर दमकल की कम से कम 15 गाड़ियां भेजी गई और आग बुझाने का काम 9 घंटे तक जारी रहा. उन्होंने कहा कि पूर्वाह्न करीब 11 बजे आग पर काबू पा लिया गया।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement