Advertisement

Telangana Election Voting: तेलंगाना में मतदान शुरू, नेताओं ने की मतदान की अपील

नई दिल्ली। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। 119 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। बता दें कि इस चुनाव में कुल 2,290 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। अब पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने लोगों से मतदान करने की अपील […]

Advertisement
Telangana Election Voting: तेलंगाना में मतदान शुरू, नेताओं ने की मतदान की अपील
  • November 30, 2023 7:51 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। 119 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। बता दें कि इस चुनाव में कुल 2,290 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। अब पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने लोगों से मतदान करने की अपील की है।

क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में मतदान शुरू होते ही कहा है कि मैं तेलंगाना के अपने बहनों और भाईयों से रिकॉर्ड वोटिंग की अपील करता हूं। उन्होंने आगे कहा, साथ ही मेरी फर्स्ट टाइम वोटर्स से भी अपील है कि वह भी अपने मताधिकारों का बढ़ चढ़ कर इस्तेमाल करें।

के कविता ने की वोटिंग की अपील

हैदराबाद में आज बीआरएस एमएलसी के कविता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं से मतदान की अपील करती हूं। उन्होंंने कहा कि आज छुट्टी नहीं है, प्लीज आप सब लोग मतदान करें क्योंकि आपका एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करने का काम करेगा। उन्होंने आगे कहा कि 2018 में भी आप लोगों ने बीआरएस का समर्थन किया था और मुझे विश्वास है कि इस चुनाव में भी आप सब लोग हमारा समर्थन करेंगे।

कांग्रेस और बीआरएस में टक्कर

तेलंगाना से पहले छत्तीसगढ़, मिजोरम, मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा के लिए वोटिंग हो चुकी है। पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव को परिणाम 3 दिसंबर को आएगा। तेलंगाना में मुख्य मुकाबला सीएम के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS), कांग्रेस और भाजपा के बीच माना जा रहा है। हालांकि, चुनाव से पहले हुए कई सर्वे में बीआरएस और कांग्रेस पार्टी की टक्कर होने का अनुमान लगाया गया है।

Advertisement