देहरादूनः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सिल्क्यारा टनल (Uttarkashi Tunnel Rescue) में फंसे 41 मजदूर कल यानी बुधवार (28 नवंबर) को देर रात सुरंग से बाहर निकाल लिए गए। सुरंग से बाहर निकलते ही उन्हें प्रारंभिक इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद आज दोपहर को सभी मजदूरों को एम्स ऋषिकेश में […]
देहरादूनः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सिल्क्यारा टनल (Uttarkashi Tunnel Rescue) में फंसे 41 मजदूर कल यानी बुधवार (28 नवंबर) को देर रात सुरंग से बाहर निकाल लिए गए। सुरंग से बाहर निकलते ही उन्हें प्रारंभिक इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद आज दोपहर को सभी मजदूरों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया। मजदूरों को आगे की चिकित्सा जांच के लिए एम्स ऋषिकेश लाया गया है। बता दें कि 41 मजदूरो की सकुशल वापसी के बाद सीएम आवास पर आज ईगास, जिसे बूढ़ी दिपावली भी कहते हैं, मनाई गई।
#WATCH | Rishikesh, Uttarakhand: Medical examination of all the 41 workers who were rescued from Silkyara tunnel yesterday, underway in Rishikesh AIIMS pic.twitter.com/7w8oH5Pff8
— ANI (@ANI) November 29, 2023
जिला अस्पताल में इलाज के बाद सभी मजदूरों को सिलक्यारा से चिनूक विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया। यहां उन्हें आगे की चिकित्सा जांच के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। एम्स प्रशासन के डॉक्टर नरेंद्र ने जानकारी दी कि सभी 41 मजदूरों को भर्ती कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी श्रमिक स्वस्थ लग रहे हैं, लेकिन फिर भी उनकी विभिन्न जांच होगी। इनमें ब्लड जांच, रेडियोलॉजी जांच आदि शामिल है।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami arrives at 'Igas Bagwal', being celebrated at his residence in Dehradun to mark the successful rescue of all 41 workers trapped inside the Silkyara tunnel. pic.twitter.com/ron1PCH4Oh
— ANI (@ANI) November 29, 2023
41 श्रमिकों की 17 दिनों बाद सकुशल वापसी (Uttarkashi Tunnel Rescue) होने पर सीएम आवास पर आज ईगास (बूढ़ी दिपावली) मनाई गई। जानकारी हो कि 23 नवंबर को सीएम आवास में ईगास का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था। सीएम लगातार श्रमिकों के बचाव अभियान की जानकारी ले रहे थे। कल रात में जब मजदूर सुरंग से बाहर निकले, तब भी सीएम पुष्कर सिंह धामी वहां मौजूद थे और श्रमिकों को गले लगाकर उनका स्वागत किए।
यह भी पढ़ें: Supreme Court: दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार के सेवा विस्तार को सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी