Advertisement

Vidya Balan: सिल्क स्मिता का किरदार ना निभाने की विद्या को मिली थी चेतावनी, अभिनेत्री ने खुद किया खुलासा

मुंबई: अभिनेत्री विद्या बालन ने मिलन लुथरिया की फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ से ढेर सारी वाहवाही बटोरी. बता दें कि इस फिल्म में अभिनेत्री ने सिल्क स्मिता की भूमिका निभाया था. साथ ही विद्या बालन ने गोवा में 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में खुलासा भी किया है कि उस समय लोगों ने उन्हें इस […]

Advertisement
Vidya Balan: सिल्क स्मिता का किरदार ना निभाने की विद्या को मिली थी चेतावनी, अभिनेत्री ने खुद किया खुलासा
  • November 28, 2023 2:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: अभिनेत्री विद्या बालन ने मिलन लुथरिया की फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ से ढेर सारी वाहवाही बटोरी. बता दें कि इस फिल्म में अभिनेत्री ने सिल्क स्मिता की भूमिका निभाया था. साथ ही विद्या बालन ने गोवा में 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में खुलासा भी किया है कि उस समय लोगों ने उन्हें इस भूमिका को अदा नहीं करने की चेतावनी दी थी.

अभिनेत्री ने किया खुलासा

इवेंट में अभिनेत्री विद्या बालन ने आगे कहा कि जब उन्हें सिल्क का भूमिका मिला तो वो बहुत खुश थीं. साथ ही अभिनेत्री ने ये भी कहा कि ‘जब मैं पहली बार निर्देशक मिलन लुथरिया से मिली तो मुझे विश्वास नहीं हुआ कि वो मुझे इस भूमिका को ऑफर करेंगे. अभिनेत्री ने आगे कहा कि ‘मुझे ऐसे ही भूमिका की तलाश थी जो लोग सोच भी नहीं सकते थे कि मैं अदा कर सकती हूं, लेकिन मुझे पता था, कि मैं कर सकती हूं. जब ये फिल्म मुझे मिली तो मैं बहुत खुश हो गई और मैंने हां भी कह दिया था’.

विद्या बालन मराठी बायोपिक में गीता बाली की भूमिका निभाकर 'सम्मानित' महसूस कर रही हैं

बता दें कि अभिनेत्री को मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ से इंडस्ट्री पहचान मिली थी. हालांकि इसमें विद्या बालन ने सिल्क स्मिता की भूमिका निभाया था. ये फिल्म दुनिया भर में तमिल, तेलुगु और हिंदी के साथ कई भाषा रिलीज़ किया गया. हालांकि विद्या के अलावा कलाकारों में इमरान हाशमी, नसीरुद्दीन शाह और तुषार कपूर भी सम्मलित थे.

Neena Gupta: ‘टेनेट’ में नीना गुप्ता को डिंपल कपाड़िया से रिप्लेस किए जाने पर छलका दर्द

Advertisement