Advertisement

भाजपा नेता की हत्या मामले में अर्श दल्ला गैंग के 5 शार्प शूटर गिरफ्तार, खालिस्तान टेररिस्ट फ्रंट से है कनेक्शन

नई दिल्ली। सोमवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कनाडा स्थित खालिस्तान टेररिस्ट फ्रंट (केटीएफ) या अर्श दल्ला की अगुवाई वाले के-गैंग के 5 शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल टीम की दल्ला गैंग के दो आरोपी शार्प शूटरों के साथ मुठभेड़ भी हुई। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के […]

Advertisement
भाजपा नेता की हत्या मामले में अर्श दल्ला गैंग के 5 शार्प शूटर गिरफ्तार, खालिस्तान टेररिस्ट फ्रंट से है कनेक्शन
  • November 28, 2023 11:11 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। सोमवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कनाडा स्थित खालिस्तान टेररिस्ट फ्रंट (केटीएफ) या अर्श दल्ला की अगुवाई वाले के-गैंग के 5 शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल टीम की दल्ला गैंग के दो आरोपी शार्प शूटरों के साथ मुठभेड़ भी हुई। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी। केटीएफ से जुड़े दल्ला गैंग के सदस्यों की पहचान पंजाब निवासी राजप्रीत सिंह उर्फ राजा उर्फ बम्ब और सचिन भाटी, अर्पित धनखड़, वीरेंद्र सिंह उर्फ विम्मी और सुशील प्रधान के रूप में हुई है।

एक दिन पहले हुई गिरफ्तारी

एक दिन पहले पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में राजप्रीत और वीरेंद्र को गोलीबारी के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया था। पुलिस ने कहा कि परमजीत को खत्म करने के लिए अर्श ने राजप्रीत को टास्क दिया था। जो अर्श के भाई की आत्महत्या का बदला लेने के लिए उसने दो अन्य व्यक्तियों की मदद से पूरा किया।

बीजेपी नेता पर गोली चलाने का आरोप

दिल्ली पुलिस के अनुसार जुलाई 2023 में उन्हें एक व्यक्ति, हरिद्वार, उत्तराखंड के निवासी कविंद्र कुमार और एक स्थानीय बीजेपी नेता पर गोली चलाने का काम सौंपा गया था। ऐसा इसलिए क्योंकि वह जबरन वसूली के पैसे देने को तैयार नहीं था। दूसरा काम उनको एक गायक एली मंगत की हत्या करना दिया गया था, जिसे राजप्रीत और वीरेंद्र ने अक्टूबर में भटिंडा में करने का प्रयास भी किया था, लेकिन सिंगर घर पर नहीं मिलने के कारण ऐसा करने में वो कामयाब नहीं हुए।

1 के पैर में लगी गोली

दिल्ली पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान आरोपी व्यक्तियों द्वारा पांच राउंड फायरिंग की गई, जिसमें से दो पुलिस की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम द्वारा आरोपी व्यक्तियों पर छह राउंड फायरिंग की गई। एक आरोपी वीरेंद्र के दाहिने पैर में गोली लगी है। घटना के बाद दोनों आरोपियों को इलाज के लिए एलबीएस हॉस्पिटल भेजा गया और बाद में फिर गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisement