Advertisement

Weather update: दिल्ली के कुछ इलाकों में हुई हल्की बारिश, क्या प्रदूषण होगा कम ?

नई दिल्लीः दिल्ली के कुछ इलाकों में सोमवार को सुबह के बाद रात में फिर हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे शाम होने तक ठंड बढ़ने के साथ अबोहवा में भी कुछ सुधार हुआ है। सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 400 के आसपास रहा, जो बेहद खराब श्रेणी है। वहीं आधी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर […]

Advertisement
Weather update: दिल्ली के कुछ इलाकों में हुई हल्की बारिश, क्या प्रदूषण होगा कम ?
  • November 27, 2023 10:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः दिल्ली के कुछ इलाकों में सोमवार को सुबह के बाद रात में फिर हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे शाम होने तक ठंड बढ़ने के साथ अबोहवा में भी कुछ सुधार हुआ है। सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 400 के आसपास रहा, जो बेहद खराब श्रेणी है। वहीं आधी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी के आंकडे को पार कर गया है। अब मंगलवार को भी दिल्ली में प्रदूषण से राहत की उम्मीद नहीं है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली में अगले छह दिनों तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में रहेगा। जानकारी दे दें कि सोमवार को दिल्ली का प्रदूषण स्तर पूरे एनसीआर में सबसे ज्यादा रहा।

दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रदूषण

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 395 मापा गया है। इसके अलावा गाजियाबाद में 300, ग्रेटर नोएडा में 361, गुरुग्राम में 311, फरीदाबाद में 364 और नोएडा में 334 एक्यूआई दर्ज किया गया।

आधी दिल्ली प्रदूषण से प्रभावित

सोमवार को आधी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में रहा। कई जगहों पर स्थिति बहुत खतरनाक रही। यहां वायु प्रदूषण का स्तर 450 को पार कर गया। बोर्ड के अनुसार सोमवार को अलीपुर में एक्यूआई 415, डीटीयू में 402, आईटीओ में 439, आरके पुरम में 415, पंजाबी बाग में 443, नार्थ कैंपस में 407, नेहरू नगर में 422, पटपडगंज में 401, अशोक विहार में 448, सोनिया विहार में 434, जहांगीरपुरी में 428, रोहिणी में 426, विवेक विहार में 419, नजफगढ़ में 401, ओखला में 404, वजीरपुर में 452, बवाना में 444 और मुंडका में 457 एक्यूआई मापा गया।

Advertisement