PM Modi: पीएम मोदी के लिए टीएमसी नेता का अभद्र टीप्पणी, कंगना रानौत से लेकर विराट कोहली तक का जिक्र किया

नई दिल्लीः देश में राजनीतिक दलों के नेताओं का अपमानजनक बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया था। अब इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दे दिया है। सांसद के […]

Advertisement
PM Modi: पीएम मोदी के लिए टीएमसी नेता का अभद्र टीप्पणी, कंगना रानौत से लेकर विराट कोहली तक का जिक्र किया

Sachin Kumar

  • November 27, 2023 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः देश में राजनीतिक दलों के नेताओं का अपमानजनक बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया था। अब इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दे दिया है। सांसद के द्वारा दिए गए बयान के बाद बवाल मच गया है। भाजपा अब इस मुद्दे को लेकर शांत बैठने के मूड में नहीं है। अब भाजपा ने शांतनु सेन से इस्तीफे की मांग कर दी है।

क्या कहा शांतनु सेन ने

बता दें कि टीएमसी सांसद शांतनु सेन कहा कि जब नरेंद्र मोदी देश में थे तो इशरो का मिशन फेल हो गया। जब वो कंगना रानौत से मिले थे, तो उनकी फिल्म सुपर फ्लॉप हो गई। शांतनु ने कहा कि जब वो विराट कोहली से मिल से हाथ मिलाएं तो, वो लगातार तीन साल तक शतक नहीं लगा पाए। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि हाल ही मे समाप्त हुए विश्व कप में लगातार 10 शतक जीतने के बाद भारत फाइनल में हारा, क्योंकि पीएम मोदी स्टेडियम में मैच देखने गए थे। आगे कहा कि अब मुझे डर है कि लड़ाकू विमान में सवार हो गए है, अब कही वो दुर्घटनाग्रस्त न हो जाए।

भाजपा ने किया बयान का विरोध

भजपा ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग न केवल पीएम मोदी से नफरत करते हैं, बल्कि देश का विकास भी नहीं चाहते हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि वो हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण था कि प्रधानमंत्री तेजस में उड़ान भर रहे थे, जो एक स्वदेशी उत्पाद है और देश के लिए गौरव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि वे दिन गए जब हमारे सुरक्षा बल बुलेटप्रूफ जैकेट मांगते थे और सोनिया गांधी, राहुल गांधी और तत्कालीन कांग्रेस सरकार अपने लिए वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीदने में व्यस्त रहती थीं।

Advertisement