Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • BOLLYWOOD: 24 की उम्र में रिचा चड्ढा को ऋतिक रोशन की मां का रोल ठुकराना पड़ा भारी

BOLLYWOOD: 24 की उम्र में रिचा चड्ढा को ऋतिक रोशन की मां का रोल ठुकराना पड़ा भारी

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा की हालिया रिलीज फिल्म(BOLLYWOOD) ‘फुकरे 3’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। फिल्म में एक बार फिर भोली पंजाबन का किरदार निभाकर ऋचा चड्ढा ने अपने फैंस का दिल जीत लिया। ऋतिक रोशन की मां का रोल मिला था 24 की उम्र में हाल ही में रिचा चड्ढा ने […]

Advertisement
BOLLYWOOD: At the age of 24, Richa Chadha had to refuse the role of Hrithik Roshan's mother.
  • November 26, 2023 9:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा की हालिया रिलीज फिल्म(BOLLYWOOD) ‘फुकरे 3’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। फिल्म में एक बार फिर भोली पंजाबन का किरदार निभाकर ऋचा चड्ढा ने अपने फैंस का दिल जीत लिया।

ऋतिक रोशन की मां का रोल मिला था 24 की उम्र में

हाल ही में रिचा चड्ढा ने बताया कि 24 साल की उम्र में उन्हें ऋतिक रोशन की मां का रोल ऑफर किया गया था। जनकारी के मुताबिक एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या ऋतिक की मां का रोल आपको ऑफर किया गया था? तो इसपर रिचा चड्ढा(BOLLYWOOD) ने कहा कि ‘हां मुझे एक कास्टिंग डायरेक्टर ने 24 साल की ये रोल ऑफर किया है। उन्हें किसी ने बोला था कि मैं बड़ी उम्र की महिला का किरदार अच्छा निभाती हूं, तो बिना सोचे समझे उन्होंने मुझे इस रोल के लिए बोला।

मां का रोल ठुकराने पर कास्टिंग डायरेक्टर ने लिया था बदला

एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने आगे कहा कि ‘मुझे ये बात बहुत गलत लगती है कि आप यंग एक्टर्स की मुंह पर एजींग करवा कर अपनी फिल्म में उन्हें कास्ट कर लें। मुझे ये भी लगा कि अगर मैं ये रोल एक्सेप्ट कर लेती हैं, तो ये उन सीनियर एक्ट्रेस के साथ नाइंसाफी होगी, जो वाकई उस रोल के लिए फिट थीं, क्योंकि सीनियर एक्ट्रेस के पास वैसे भी कम ऑप्शन होते हैं। ये ऑफर ठुकराने के बाद फिर उस कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे कभी बुलाया नहीं और रिचा चड्ढा ने गैंग्स ऑफ वासेपुर में नवाजउद्दीन की मां का रोल निभाया था। इसके बाद से ही उन्हें कई बड़ी उम्र की महिला के रोल ऑफर हुए थे।

यह भी पढ़े: Entertainment: तमन्ना भाटिया संग शादी के सवाल पर विजय वर्मा ने तोड़ी खामोशी

Advertisement