Advertisement

PM Modi: पीएम मोदी जाएंगे दुबई, जलवायु शिखर सम्मेलने में लेंगे हिस्सा

नई दिल्लीः विश्व जलवायु शिखर सम्मेलन का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में किया जा रहा है। पीएम मोदी ने उस मौके पर मिशन लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट की भी घोषणा की थी। जलवायु परिवर्तन भारत की जी20 अध्यक्षता का एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता वाला हिस्सा रहा है। भारत की अध्यक्षता के दौरान नई दिल्ली के […]

Advertisement
PM Modi: पीएम मोदी जाएंगे दुबई, जलवायु शिखर सम्मेलने में लेंगे हिस्सा
  • November 26, 2023 9:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः विश्व जलवायु शिखर सम्मेलन का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में किया जा रहा है। पीएम मोदी ने उस मौके पर मिशन लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट की भी घोषणा की थी। जलवायु परिवर्तन भारत की जी20 अध्यक्षता का एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता वाला हिस्सा रहा है। भारत की अध्यक्षता के दौरान नई दिल्ली के नेताओं के द्वारा घोषणा और अन्य फैसलों को लेकर अहम नए कदम उठाए गए हैं। सीओपी-28 इन सफलताओं को आगे बढ़ाने का अवसर देगा।

द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे पीएम

अपनी यात्रा दुबई यात्रा के दौरान पीएम मोदी शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय मीटिंग भी करेंगे। संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें हिस्सा लेंगे। बता दें कि पीएम मोदी 30 नवंबर से एक दिसंबर तक दुबई के दो दिन के दौरे पर जाएंगे। वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन सम्मिट जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन के पक्षों के 28वें सम्मेलन का भाग । सीओपी-28 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात की अध्यक्षता में 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक होने जा रहा है।

जलवायु परिवर्तन की साझा चुनौती से निपटने की दिशा में यूएनएफसीसीसी के पक्षों का बैठक सामूहिक एक्शन को गति देने का एक अनूठा अवसर देता है। ग्लासगो में सीओपी-26 के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जलवायु कार्रवाई में भारत के अभूतपूर्व योगदान के रूप में “पंचामृत” नामक पांच विशिष्ट लक्ष्यों की घोषणा की थी।

Advertisement