Advertisement

PM targets: पीएम ने बीआरएस की सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा

नई दिल्ली: तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम(PM targets) नरेंद्र मोदी ने बीआरएस की सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। नरेंद्र मोदी ने कहा कि केसीआर की सरकार तेलंगाना लूटने में ही लगी हुई है। केसीआर तो सचिवालय भी नहीं जाते, अपने फार्म हाउस से ही सरकार चलाते हैं। तेलंगाना में मादिगा समुदाय […]

Advertisement
PM targets: पीएम ने बीआरएस की सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा
  • November 26, 2023 8:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम(PM targets) नरेंद्र मोदी ने बीआरएस की सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। नरेंद्र मोदी ने कहा कि केसीआर की सरकार तेलंगाना लूटने में ही लगी हुई है। केसीआर तो सचिवालय भी नहीं जाते, अपने फार्म हाउस से ही सरकार चलाते हैं। तेलंगाना में मादिगा समुदाय के साथ भी बहुत अन्याय हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा- 2014 में कांग्रेस की कमजोर सरकार हटाकर बीजेपी की मजबूत सरकार बनाई और आज हमने देश से आतंक का सफाया कर दिया है।

पीएम मोदी 26/11 को याद कर क्या बोले ?

सूचना के मुताबीक पीएम मोदी ने कांग्रेस और बीआरएस को एक-दूसरे की कॉर्बन कॉपी बताया। पीएम(PM targets) मोदी ने आगे कहा आज ही के दिन 26/11 के आतंकी हमले में हमारे देश के कई मासूम लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। यह दिन हमें इस बात की याद दिलाता है कि कमजोर और अक्षम सरकारें देश को कितना नुकसान पहुंचा सकती हैं। कांग्रेस पार्टी और बीआरएस दोनों ही पार्टी की पहचान भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण और खराब कानून व्यवस्था से होती है। वहीं आगे पीएम मोदी ने नारा दिया, कांग्रेस-केसीआर एक समान दोनों से रहें सावधान और बीजेपी बढ़ाएगी तेलंगाना का मान।

 

केसीआर की तरफ से दलित को मिला धोखा-पीएम

बता दें कि आगे पीएम मोदी ने तेलंगाना के सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा- केसीआर धोखा देने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं उन्होंने दलित मुख्यमंत्री बनाने के अपने वादे को लेकर धोखा दिया। उन्होंने दलित बंधु योजना के अपने वादे को लेकर धोखा दिया। वह दो बेडरूम का मकान उपलब्ध कराने के अपने वादे से मुकर गए, उन्होंने किसानों को धोखा दिया।

इंडिया अलाइंस साफ हो जाएगी-पीएम

पीएम मोदी ने आगे कहा अभी मुझे तीन राज्यों के चुनाव में जाने का मौका मिला। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान इन तीनों राज्यों में मतदान हो चुका है और इन तीनों राज्यों में अब तक मैंने देखा कि इंडिया अलायंस साफ हो जाएगी। वहीं कांग्रेस के राज में किसानों की कर्जमाफी के नाम पर घोटाले हुए। कांग्रेस के समय राज्यों में पेपर लीक के सबसे अधिक मामले सामने आए। बीआरएस भी इन सभी विषयों में कांग्रेस से पूछ नहीं रही।

 

यह भी पढ़े: Ram mandir: संसद भवन जैसी सुरक्षा व्यवस्था होगी राम मंदिर की, आधुनिक उपकरणों का होगा इस्तेमाल

Advertisement