नई दिल्ली। हमीरपुर जिले में मुस्कुरा थाना क्षेत्र में ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक, पहाड़ी भिटारी गांव निवासी ओमप्रकाश राजपूत (42) लगभग छह माह से कस्बे में परिवार सहित रहता था। उसका अभी लीलावती नगर में घर का निर्माण […]
नई दिल्ली। हमीरपुर जिले में मुस्कुरा थाना क्षेत्र में ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक, पहाड़ी भिटारी गांव निवासी ओमप्रकाश राजपूत (42) लगभग छह माह से कस्बे में परिवार सहित रहता था। उसका अभी लीलावती नगर में घर का निर्माण चल रहा है।
बड़ी पुत्री केबीसी ने बताया कि उसके पिता ओमप्रकाश आए दिन मां अनुसुइया (39) के साथ मारपीट करता था। इस पर अनुसुइया ने आठ अक्तूबर को पति और सास के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया था। इससे वो और आक्रोशित हो गए तथा अपने गांव चले गए।
शनिवार रात को अनुसुइया अपने पिता सरीला के लोधीपुरा के रहने वाले पिता नंदकिशोर राजपूत पुत्री केबीसी (17) जूली (12) पुत्र प्रिंस (10) के साथ अपने निर्माणाधीन मकान में सो रहे थे। तभी रविवार रात लगभग ढाई बजे ओमप्रकाश आया और दीवार फांदकर घर के अंदर घुस गया। पुत्री केबीसी ने बताया कि पिता ने मां को मारकर आग लगा दी फिर नाना नंदकिशोर को पत्थर से कुचलने लगा। उसने बताया तभी उसकी आंख खुल गई और बचाने के लिए दौड़ी लेकिन आरोपी पत्थर से कुचलता रहा। लड़की ने तुरंत डायल 112 पुलिस को जानकारी दी। तभी आरोपी ने 315 बोर तमंचे से खुद के सीने में गोली मार ली।
सूचना मिलने पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने तड़प रहे नंदकिशोर को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम बिपिन कुमार शिवहरे, सीओ पीके सिंह, प्रभारी तहसीलदार बीपी सिंह, कोतवाल विनोद कुमार भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जाच में जुटी है।