Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Manoj Bajpayee: अभिनेता ने खुलासा किया कि मनोज बाजपेयी की बेटी अवा को अपने पिता को रोते हुए देखने की थी तम्मना

Manoj Bajpayee: अभिनेता ने खुलासा किया कि मनोज बाजपेयी की बेटी अवा को अपने पिता को रोते हुए देखने की थी तम्मना

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी अपने जबरदस्त अभिनय के लिए जाने जाते हैं. बता दें कि उनका हर भूमिका दर्शकों को बखूबी से बांधे रखता है. हालांकि उनके अभिनय क्षमता को देखते हुए किसी के लिए उनकी नकल करना बहुत मुश्किल लगता है, लेकिन उनकी बेटी अवा अपने पिता की नकल करने में माहिर है. […]

Advertisement
अभिनेता मनोज बाजपेयी
  • November 26, 2023 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी अपने जबरदस्त अभिनय के लिए जाने जाते हैं. बता दें कि उनका हर भूमिका दर्शकों को बखूबी से बांधे रखता है. हालांकि उनके अभिनय क्षमता को देखते हुए किसी के लिए उनकी नकल करना बहुत मुश्किल लगता है, लेकिन उनकी बेटी अवा अपने पिता की नकल करने में माहिर है.

अभिनेता ने खुलासा किया कि

बेटी की इस हरकत की वजह से मनोज बाजपेयी को आती है शर्म, एक्टर ने खुद किया  खुलासा

मनोज बाजपेयी ने कहा कि ‘मेरी बेटी मुझे रोते हुए देखना चाहती थी. हालांकि मैंने उससे कहा कि आजकल, मैं बहुत कम रोता हूं, इसलिए मुझे नहीं पता कि आप इसे कब देखेंगे, लेकिन वो इस बात को लेकर बहुत उत्सुक थी कि उसके पिता कैसे रोएंगे’, लेकिन बाजपेयी के पिता आरके बाजपेयी का जब निधन हुआ तो अवा ने उन्हें पहली बार रोते हुए देखा था. बता दें कि अक्टूबर 2021 में उनके पिता का निधन हुआ था, तब अभिनेता ने बताया कि ‘जब मैं अपने पिता के निधन के तुरंत बाद घर पहुंचा और मैंने अपनी मां को पकड़ रखा था और मैं रो रहा था, तो वो बस मुझे देख रही थी कि मेरे पिता कैसे रो रहे हैं, और रोते समय वो बहुत ध्यान से देख रही थी.

हालांकि उन्होंने आगे बताया कि ‘अगले दिन वो मेरी नकल कर रही थी’. अभिनेता मनोज बाजपेयी ने इससे पहले अपनी बेटी अवा को लेकर बताया था कि वो हिंदी भाषा नहीं जानती है, साथ ही उन्होंने कहा कि कैसे अवा की हिंदी शिक्षिका इस बात से बहुत निराश हैं, क्योंकि उनके पिता के काम को देखते हुए उन्हें उम्मीद थी कि अवा की हिंदी भाषा बेहतर होगी लेकिन ऐसा नहीं है.

Kerala Concert: निकिता गांधी ने टेक फेस्ट में मौतों पर अपना दर्द व्यक्त करते हुए जानें क्या कहा?

Advertisement