मुंबई : अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल से’ का गाना ‘छैया छैया’ कई साल बाद भी एक आइकॉनिक गाना बना हुआ है. हालांकि एआर रहमान ने इसे कंपोज किया था. बता दें कि सुखविंदर सिंह और सपना अवस्थी ने इसे गाया था. हालांकि कोलकाता में एक कार्यक्रम में फराह ने ये खुलासा किया कि […]
मुंबई : अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल से’ का गाना ‘छैया छैया’ कई साल बाद भी एक आइकॉनिक गाना बना हुआ है. हालांकि एआर रहमान ने इसे कंपोज किया था. बता दें कि सुखविंदर सिंह और सपना अवस्थी ने इसे गाया था. हालांकि कोलकाता में एक कार्यक्रम में फराह ने ये खुलासा किया कि कैसे ‘छैया-छैया’ के लिए मलाइका को कास्ट किया गया और कोरियोग्राफर ने कहा कि उन्होंने इस गाने के लिए रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी समेत कई अभिनेत्रियों से संपर्क किया था, लेकिन सभी ने मना कर दिया था.
इससे पहले फराह खान ने अपने शो ‘झलक दिखला जा’ में गाने की शूटिंग के किस्से शेयर किए थे. साथ ही उन्होंने कहा कि चलती ट्रेन में डांस करना बहुत मुश्किल था और हर कोई डर गया था. हालांकि उन्होंने मलाइका के बारे में बात करते हुए कहा कि “हर कोई कहता है कि मैंने दीपिका पादुकोण को खोजा, लेकिन मैंने सबसे पहले मलाइका को ही खोजा था, और वो मेरी पहली संतान हैं. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि ‘छैया छैया’ की शूटिंग शुरू होने से 2 दिन पहले ही उन्होंने मलाइका को इसमें शामिल किया था. बता दें कि हर हीरोइन ने उस गाने को करने से इंकार कर दिया था, इसलिए मैं यही कहती हूं कि आपको सही समय पर सही जगह पर होना होगा, क्योंकि कोई नहीं जानता कि मलाइका एक मॉडल थीं.
फिल्म निर्देशक फराह खान ने याद किया कि कैसे मलाइका डांस नंबर के लिए ट्रेन में थिरक रही थीं, दरअसल उन्होंने कहा कि हमने मलाइका को ट्रेन पर चढ़ाया, वो पूरा कांप रही थीं, बता दू कि सचमुच वहां कोई भी सुरक्षा नहीं थी, और कुछ भी नहीं था. और उन्होंने कोई मेकअप नहीं किया था, केवल काजल था और एक टैटू था, जो गीता कपूर ने उनकी बांहों पर खुद बनवाया था, और उस समय शाहरुख खान उनके साथ थे.
Film : छात्र जीवन पर आधारित इन फ़िल्मों को फैंस ने खूब सराहा और बॉक्स ऑफिस पर जमकर की कमाई