IFFI: ‘ओड’ ने जीता सर्वोत्तम फिल्म पुरस्कार, 75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमारो से हुई सम्मानित

नई दिल्लीः गोवा में सिमटते समुद्र तट पर बनी लघु फिल्म ओड ने गोवा में चल रहे 54वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो (सीएमओटी) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार में जीत हासिल की। फिल्म चैलेंज के हिस्से के तौर पर 75 सीएमओटी प्रतिभागियों को पांच टीमों में बांटा गया था, […]

Advertisement
IFFI: ‘ओड’ ने जीता सर्वोत्तम फिल्म पुरस्कार, 75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमारो से हुई सम्मानित

Sachin Kumar

  • November 26, 2023 8:33 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः गोवा में सिमटते समुद्र तट पर बनी लघु फिल्म ओड ने गोवा में चल रहे 54वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो (सीएमओटी) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार में जीत हासिल की। फिल्म चैलेंज के हिस्से के तौर पर 75 सीएमओटी प्रतिभागियों को पांच टीमों में बांटा गया था, जिन्होंने 48 घंटों में मिशन लाइफ विषय पर शॉर्ट फिल्में बनाईं। इस मौके पर सीएमओटी जूरी सदस्यों में से एक निर्देशक शूजीत सरकार ने कहा कि आत्म-निरीक्षण, आशा, विरोध जैसी सभी भावनाओं को प्रदर्शित करते हुए मिशन लाइफ पर 48 घंटों में शॉर्ट फिल्में बनाना अविश्वसनीय है।

फिल्म की कहानी

सीएमओडी चैलेंज में पुरस्कार जीतने वाली ओड मछुआरा मार्सेलिन की कहानी पर आधारित है जो पार्किंग की जगह ढूंढने की प्रयास करते हुए अपनी नाव को शहर के बीच ले आता है। उसकी शिकायत है कि समुद्र तट चोरी हो गया है और उसके पास अपनी नाव खड़ी करने के लिए कोई जगह नहीं बची है। यह फिल्म समुद्र के स्तर में वृद्धि और समुद्र तटों पर बड़े पैमाने पर हो रहे निर्माण के मुद्दे को उठाती है। इसे काफी पसंद किया गया।

यह भी पढ़ें – http://IFFI: आईएफएफआई में बॉलीवुड की शिरकत पर अरविंद सिन्हा ने खड़े किए सवाल, कहा…

Advertisement