मुंबई: फिल्म ‘मिर्जापुर’, ‘शी’ और ‘डार्लिंग्स’ जैसी कई फिल्मों में अपने कलाकारी से लोहा मनवा चुके, अभिनेता विजय वर्मा ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें एक फिल्म से सिर्फ इसलिए हटा दिया गया था, क्योंकि उन्हें अच्छी अंग्रेजी नहीं आती थी. हालांकि अभिनेता का ये भी कहना है कि फिल्म में उनका […]
मुंबई: फिल्म ‘मिर्जापुर’, ‘शी’ और ‘डार्लिंग्स’ जैसी कई फिल्मों में अपने कलाकारी से लोहा मनवा चुके, अभिनेता विजय वर्मा ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें एक फिल्म से सिर्फ इसलिए हटा दिया गया था, क्योंकि उन्हें अच्छी अंग्रेजी नहीं आती थी. हालांकि अभिनेता का ये भी कहना है कि फिल्म में उनका बहुत छोटा किरदार था.
अभिनेता विजय वर्मा आज ओटीटी और बॉलीवुड में एक जाने-माने हस्ती बन चुके हैं. बता दें कि अपने उम्दा अभिनय के लिए तारीफें बटोरने वाले विजय ने अपने इंटरव्यू में अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया और कहा कि उन्होंने सर्वाइव करने के लिए कैसे एक ऐसी फिल्म के लिए हामी भरी, जो वो कभी भी नहीं करना चाहते थे. हालांकि अभिनेता विजय वर्मा ने बताया कि मुख्य भूमिका करने के बावजूद वो छोटे रोल के लिए मान गए थे, लेकिन जब उन्हें फिल्म से निकाला गया, फिर भी हताश नहीं हुए और निरंतर आगे बढ़ते रहे और आज अच्छा मुकाम हासिल भी किया है.
बता दें कि मुझे इस तरह के अनुभव से गुजरना पड़ा है कि मैं वापस लौटते समय बहुत रोया हूँ. हालांकि मैंने खुद से कहा कि मैं कभी भी पैसे के लिए गलत काम नहीं करूंगा. हालांकि ऐसा मेरे साथ साल 2014 में हुआ था और तब से मैंने कभी भी पैसे के लिए कुछ नहीं किया है. जो भी मेहनत की है मैंने केवल अपने लिए की है.
Kal Ho Naa Ho: ‘कल हो ना हो’ के पूरे 20 साल होने पर धर्मा प्रोडक्शंस ने फैंस के साथ शेयर की तस्वीरें