नई दिल्लीः इजरायल और हमास के बीच एक महीन से भी ज्यादा वक्त से चल रहे युद्ध पर अब विराम लग गया है। हालांकि सीजफायर सिर्फ चार दिनों के लिए किया गया है। ताकि हमास, इजरायल के नागरिकों को रिहा करे सके साथ ही इजरायल भी फिलिस्तीन के लोगों को छोड़ दे। अब युद्धविराम के […]
नई दिल्लीः इजरायल और हमास के बीच एक महीन से भी ज्यादा वक्त से चल रहे युद्ध पर अब विराम लग गया है। हालांकि सीजफायर सिर्फ चार दिनों के लिए किया गया है। ताकि हमास, इजरायल के नागरिकों को रिहा करे सके साथ ही इजरायल भी फिलिस्तीन के लोगों को छोड़ दे। अब युद्धविराम के बाद हमास ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए इजरायल के 13 नागरिकों को बंधक से मुक्त कर दिया है। बता दें कि हमास ने राफाह चेक प्वाइंट के रास्ते में इन लोगों को रेड क्रास को सौप दिया। साथ ही हमास ने थाईलैंड के भी 12 नागरिकों को रिहा किया है। इस बात की पुष्टी खुद थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने की है।
थाईलैंड की प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन ने एक्स पर लिखा कि हमास द्वारा 12 थाई बंधकों को पहले ही रिहा कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि दूतावास के अधिकारी मुक्त बंधकों से मिलने वाले हैं। थाविसिन ने आगे कहा कि सुरक्षा विभाग और विदेश मंत्रालय द्वारा इसकी पुष्टि की गई है कि 12 थाई बंधकों को पहले ही रिहा कर दिया गया है। दूतावास के अधिकारी एक घंटे में उन्हें लेने जा रहे है। सभी के नाम और विवरण जल्द ही मिलने चाहिए।
हमास आज गाजा में एक अस्थायी युद्धविराम के हिस्से के रूप में, शुरू में इजरायली जेलों में बंद 39 फिलिस्तीनियों के बदले में 13 इजरायली बंधकों के एक समूह को पड़ोसी देश मिस्र को सौंपने वाला था। हालांकि शाम 4 बजे कैदियों की अदला-बदली से कुछ ही मिनट पहले, थाईलैंड ने जानकारी दी कि 13 इजरायलियों के अलावा उसके 12 नागरिकों को भी रिहा किया जा रहा है।
इज़रायली अधिकारियों के अनुसार, जब हमास के आतंकी 7 अक्टूबर को गाजा पट्टी की सीमा में घुस आए, तो लगभग 240 लोगों को बंधक बना लिया गया और करीब 1,200 लोगों की हत्या कर दी गई। इसके बाद इजरायल ने बदले में हमास को कुचलने की कसम खाई और एक अभियान शुरू किया, जिसमें गाजा की तटीय क्षेत्र में लगभग 15,000 लोगों की जान चली गई।