Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • चुनाव आयोग द्वारा राहुल गांधी को नोटिस देने के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस नेता पर बोला हमला

चुनाव आयोग द्वारा राहुल गांधी को नोटिस देने के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस नेता पर बोला हमला

भुवनेश्वर: चुनाव आयोग द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनके बयान पर कारण बताओ नोटिस जारी करने पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनके परिवार का काम देश के फैसले के खिलाफ गाली देना है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने क्या कहा? केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान […]

Advertisement
चुनाव आयोग द्वारा राहुल गांधी को नोटिस देने के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस नेता पर बोला हमला
  • November 24, 2023 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भुवनेश्वर: चुनाव आयोग द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनके बयान पर कारण बताओ नोटिस जारी करने पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनके परिवार का काम देश के फैसले के खिलाफ गाली देना है।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आगे कहा कि कांग्रेस के भ्रष्ट लोग इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि आम लोगों ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया है. वे लोग पहले देश को अपनी जागीर मानते थे लेकिन सामान्य घर के लोग अब उनके गद्दी पर बैठ गए हैं. उन्हें इसी बात से पीड़ा हो रही है जिसके चलते वे पीएम को अपशब्द बोलकर निंदित कर रहे हैं।

देश के लोगों से राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए- धर्मेंद्र प्रधान

उन्होेंने आगे कहा कि राहुल गांधी और उनके परिवार को यह भूल जाना चाहिए कि हिमालय पर जो पत्थर उछालते हैं वह कहींं ओर नहीं बल्कि उन पर ही गिरता है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में जो लोग बेल पर हैं वे देश के फैसले को गाली देते हैं. यह घृणित काम है. धर्मेंद्र प्रधान ने ये भी कहा कि राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी करके सही काम किया है. उन्होंने कहा कि देश के लोगों से राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement