नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतें बढ़ जाने की वजह से सरकारी तेल कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल मूल्य में 36 पैसे प्रति लीटर और डीजल मूल्य में 87 पैसे प्रति लीटर की बढ़ा दी है. बढ़ी हुई कीमतें रविवार आधी नई दरें आधी रात से लागू होंगी.
अब दिल्ली में डीजल की नई कीमत 46.80 रुपए, पेट्रोल 61.06 रुपए प्रति लीटर मिलेगा. घोषणा में कहा गया है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें अन्य राज्यों में भी इसी अनुसार बढ़ेंगी.
क्यों बढ़ी कीमतें
क्रूड की कीमतों में गिरावट के बावजूद एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से तेल कंपनियों का मार्जिन घटा है, क्योंकि कंपनियों ने ड्यूटी का बोझ ग्राहकों तक नहीं बढ़ाया था. वैसे भी, सर्दी के मौसम में क्रूड की मांग बढ़ती है, इससे कीमतों पर भी असर देखने को मिलता है.
वहीं पिछले कुछ समय से डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी साफ देखने को मिली है. इसलिए क्रूड में गिरावट का असर कम हो गया है.